इंडोर स्टेडियम में जल्द शुरू होंगी गतिविधियां

By: Oct 21st, 2020 12:10 am

उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने दी जानकारी, नंवबर से शुरू होंगी खेल एक्टिविटिज

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन-उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने जिला खेल परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि नाहन में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में नवंबर माह से खेल गतिविधियां शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में बैडमिंटन और कबड्डी की खेल गतिविधियां शुरू की जाएगी, जिसके लिए युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा एसओपी तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इंडोर स्टेडियम की सदस्यता शुल्क 100 रुपए वार्षिक रखा गया है और हर अलग खेल के लिए छात्र श्रेणी के लिए प्रतिमाह 100 रुपए, अन्य के लिए प्रतिमाह 200 रुपए तथा राष्ट्रीय स्तर पर पिछले दो वर्षों में खेलों में भाग ले चुके खिलाडि़यों को यह सुविधा निःशुल्क दी जाएगी तथा पंजीकरण प्रपत्र के लिए 10 रुपए निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि खिलाडि़यों को 100 रुपए प्रतिमाह की दर से लॉकर सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी।

इसके अतिरिक्त खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए आने वाले खिलाडि़यों को डोरमेट्री की सुविधा दी जाएगी, जिसका शुल्क 100 रुपए प्रति बैड प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त केवल खेल गतिविधियों के लिए चार हजार रुपए प्रतिदिन की दर से इंडोर स्टेडियम की बुकिंग की जा सकेगी। बैठक में जिला खेल अधिकारी राकेश कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत कर विभिन्न मदों को क्रमवार प्रस्तुत किया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर बबीता राणा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग वीके अग्रवाल, अध्यक्ष कबड्डी संघ सिरमौर कुलदीप राणा व फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद इकराम उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App