पत्नी के दुपट्टे से पति ने लगाया फंदा

By: Jan 9th, 2021 12:30 am

भिड़ा में किराए के मकान में किराएदार ने की आत्महत्या, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

स्टाफ रिपोर्टर—हमीरपुर

ग्राम पंचायत ऊखली के चलैड़ा निवासी एक व्यक्ति ने भिड़ा में अपने किराए के मकान में फंदा लगाकर जान दे दी। पत्नी की चुनरी का फंदा बनाकर व्यक्ति छत से झूल गया। शुक्रवार सुबह जब व्यक्ति अपने कमरे में नहीं था तो पत्नी ने दूसरे कमरे में जाकर देखने का प्रयास किया। कमरा अंदर से बंद था, लेकिन बाद में किसी तरह कमरा खोला गया तो व्यक्ति फंदे से लटक रहा था। यह देखकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई तथा उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा तथा पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर भेजा। आरकेजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ऊखली के गांव चलैड़ा का व्यक्ति रवि कुमार आईपीएच विभाग डिडवीं टिक्कर में कुछ समय पूर्व कार्यरत था। इन दिनों वह लहाणा (भिड़ा) योजना पर कार्यरत था। भिड़ा में वह किराए के मकान पर अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रह रहा था। गुरुवार रात को खाना खाने के बाद परिवार सो गया। शुक्रवार सुबह रवि कमरे से गायब था, पत्नी ने दूसरे कमरे में जाकर देखना चाहा लेकिन कमरा अंदर से बंद था। बाद में किसी तरह से कमरे को खोला गया तो देखा की व्यक्ति चुनरी का फंदा बनाकर छत से झूल रहा है। यह देखकर महिला की चीखें निकल गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची हमीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी तथा दो बच्चे छोड़ गया है। इनमें एक आठ वर्षीय, जबकि दूसरा चार साल का है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा। पुलिस मामले में गहनता से जांच में जुट गई है।

कोहला में टंकी की छत से गिरा व्यक्ति जख्मी, टांडा रैफर

नादौन। थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत कोहला गांव में पानी की टंकी की छत से नीचे गिरने से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। घायलावस्था में व्यक्ति को तुरंत नादौन अस्पताल लाया गया, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया गया है।  जानकारी के अनुसार रघुवीर चंद का कोहला गांव में एक पोल्ट्री फार्म है। रघुवीर यहां इसी फार्म में थे और वह पानी की टंकी में पानी देखने के लिए छत पर चढ़े, जहां छत पर उनका पैर फिसलने से वह नीचे लोहे की ग्रिल पौडि़यों पर जा गिरे। आवाज सुनकर मौका पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उन्हें नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को टांडा रैफर कर दिया गया। अतिरिक्त थाना प्रभारी चुन्नीलाल ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App