पंचायत का रिजल्ट सुन रही बच्ची पर गिरी बाइक

By: Jan 22nd, 2021 12:45 am

सिटी रिपोर्टर-मंडी

बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कठ्याहू में सब लोग जब प्रधान, उपप्रधान के नामों का इंतजार कर रहे थे और अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का जश्न मना रहे थे। उसी समय वहां खड़ी महिलाओं के साथ कोमल नाम की एक छोटी सी बच्ची भी नए प्रधान, उपप्रधान के जीतने की खुशी में शरीक होने आई थी। जो वहां खड़ी एक बाइक के सामने खड़ी थी, लेकिन अचानक बाइक के गिरने से 10 वर्षीय कोमल ठाकुर पुत्री हिरदा राम के दाएं पांव की दो उंगलियां कट गईं। इस घटना के घटने से सारा खुशी का माहौल उस वक्त गमगीन हो गया। बच्ची को रात को ही इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया और उपचार करवाया गया। उसी के तुरंत बाद प्रधान पद का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें सरला देवी को 442 मतों से विजयी घोषित किया गया, लेकिन जीतने पर सरला देवी के परिजनों ने सभी समर्थकों को पंचायत में नारेबाजी करने से साफ  मना कर दिया।

नव निर्वाचित प्रधान सरला देवी के ससुर रिटायर सीएचटी एवं कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति बल्ह कांग्रेस के अध्यक्ष दौलत राम ने बेटी कोमल ठाकुर को 10000 रुपए की फौरी राहत अपनी ऐच्छिक निधि से इलाज हेतु दी। इसके साथ ही पत्रकार राकेश कुमार ने 1000 रुपए, नव निर्वाचित उपप्रधान वंसी राम ने 1100 रुपए और ग्रामीण धनी राम दुकानदार ने भी 500 रुपए  की राशि इलाज करवाने हेतु परिवारजनों को दी, जिसके लिए पीडि़त परिवार एवं स्थानीय जनता ने आभार व्यक्त किया। पत्रकारों से बात करते हुए स्थानीय जनता ने त्याम्बला व कठ्याहू गांव में पेयजल की समस्या को मुख्य समस्या बताया। प्रधान सरला देवी ने पेयजल संकट की समस्या को हल करवाने का आश्वासन दिया। सरला देवी ने कहा कि ग्राम पंचायत की एक मासिक बैठक हर गांव में की जाएगी और स्थानीय लोगों की समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App