दवाड़ा स्कूल में मनाया गया किशोर स्वास्थ्य दिवस

By: Jul 23rd, 2021 12:55 am

पतलीकूहल। राजकीय प्राथमिक पाठशाला दवाड़ा में किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस दौरान धूम्रपान निषेध को लेकर बच्चों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नव्य महंत प्रथम रही। द्वितीय स्थान वसूधा महंत प्राप्त किया। जबकि आरूषि को तृतीय स्थान मिला। वहीं मीनल को चैथा स्थान पपर रही।। विकास खंड नग्गर की स्वास्थ्य शिक्षिका ममता चैहान की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को धूम्रपान से दूर रहने का संदेश दिया।

वहीं बच्चों को सलाह दी कि घर में भी कोई धूम्रपान करे तो उसे टोकते हुए धूम्रपान छोडऩे को कहें। कायक्रम मे बच्चों को धूम्रपान से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस कार्यक्र में 38 बचों से शिरकत की। इस अवसर पर मेल हेलथ वर्कर अमर चंद, ग्राम पंचायत दवाड़ा की प्रधान पूनम महंतए पंचायत समिति सदस्य हेमा ठाकुर, आशा वर्कर निर्मला देवी, कृष्णा देवी, संतोष, आंगनवाड़ी वर्कर हुमा कपूर, सिलाई अध्यापिका राजेंद्री देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App