लंबित पड़ी फाइलों को जल्द निपटाएं अफसर

By: Aug 12th, 2021 12:02 am

चंडीगढ़, 11 अगस्त (निस)

हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने बुधवार को अपने कड़े तेवर अपनाते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे अपने-अपने दफ्तर में लंबित फाइलों को जल्द से जल्द क्लीयर करें और फाइलों को क्लीयर करने में देरी मत करें और अपना काम ठीक प्रकार से करें। श्री विज ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपना स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि जब मैं खुद ऑक्सीजन लगाकर अपने दफ्तर में बैठकर काम कर सकता हूं, तो आप अधिकारियों से लोग क्यों नहीं करवा सकते। आपके दफ्तर में क्यों महीनों-महीनों फाइलें लंबित रहती हैं। गृहमंत्री ने अधिकारियों को पुन: चेताते हुए कहा कि वह गत मंगलवार को दफ्तरों में गए थे, इनमें अनेकों लोगों की दरखास्तें लंबित मिली हैं और बड़ी-बड़ी गंभीर दरखास्तें लोगों की मिली हैं। यह सब ठीक नहीं है। श्री विज ने अधिकारियों को कहा कि वे ठीक हो जाएं, नहीं तो ठीक करना हमको आता है। उन्होंने कहा कि वह कहीं भी जा सकतो हैं और किसी भी दफ्तर में जा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App