मजदूरों के हक को हल्ला बोल, मांगें मनवाने के लिए दो को राज्य-राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष छेड़ेगी सीटू

By: Nov 28th, 2022 12:08 am

कार्यालय संवाददाता — मंडी

मजदूर संगठन सीटू के हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक मंडी में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मैहरा ने की और राष्ट्रीय सचिव डा. कश्मीर सिंह ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक में आंगनबाड़ी, मिड-डे मील, मनरेगा और निर्माण मज़दूरों, रेहड़ी-फड़ी, आउटसोर्स, फोरलेन, सफ़ाई, सीवरेज, इंडस्ट्री, सीमेंट, होटल, पनबिजली तथा बीआरओ मज़दूरों की मांगों बारे चर्चा की गई। सीटू ने उक्त मांगों को हल करवाने के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष छेडऩे का निर्णय लिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओंं को प्री-नर्सरी में भर्ती करने की मांग को लेकर नई सरकार बनने पर मुद्दा उठाया जाएगा और उससे पहले वर्कर्ज को यूनियन में सदस्य बनाने के लिए माह दिसंबर और जनवरी में अभियान चलाया जाएगा। मनरेगा में 120 दिनों का रोजग़ार और 350 रुपए मज़दूरी देने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

इसके अलावा राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के लाभों को बहाल करने के लिए बोर्ड कार्यालय की घेराबंदी माह मार्च में की जाएगी। जिसकी योजना 25 दिसंबर को हमीरपुर में होने वाली मीटिंग में बनाई जाएगी। सीटू नई सरकार के समक्ष ऑउटसोर्स मज़दूरों के लिए नीति बनाने के लिए मांग उठाएगी। दो दिसंबर को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर जि़ला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App