हरियाणा

चंडीगढ़ चंडीगढ़ कांग्रेस ने शुक्रवार को भाजपा द्वारा अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर राहुल गांधी को रावण के रूप में चित्रित करने के लिए भाजपा के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

चंडीगढ़ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एसवाईएल मुद्दे पर दोहरा रुख अपनाने के लिए पंजाब सरकार तीखा हमला करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को इस मामले पर अपना एक निश्चित रुख स्पष्ट करना चाहिए।

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अफ्रीकी देश घाना के शहर अकरा में आयोजित 66वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने ई-संसद, पारस्परिक विविधता और न्यायसंगत सार्वजनिक ‘सहभागिता के लिए एक प्रभावी तंत्र’ और ‘शक्तियों के पृथक्करण पर लैटिमर हाउस सिद्धांतों के 20 वर्ष’ विषयों पर व्याख्यान दिए। सम्मेलन में सीपीए कार्यकारी समिति सीपीए के नौ क्षेत्रों के प्र

चंडीगढ़। हरियाणा का कर संग्रह चालू वित्त वर्ष की प्रथम छमाही में 32076 करोड़ रुपए हो गया है और यह इस मामले में देश के शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हो गया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी...

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने युवाओं एवं महिलाओं को नए वोट बनवाने पर आकर्षक उपहार देने की अनूठी पहल की है। इसके तहत पहली अक्तूबर से नौ दिसंबर तक वोट बनवाने वालों को पांच जनवरी, 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से निकाले ड्रा में लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिए जाएंगे। इसके अलावा इस अवधि के दौरान नए वोट बनवाने वाले मतदाताओं को टी-शर्ट प्रदान की जाएगी। मुख्य निवार्चन अधिकारी अनुराग अग्रवाल मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्माए संयुक्त निर्वाचन अधिकारी अपूर्व, सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहली अक्तूबर से नौ दिसंबर तक नए वोट बनवाने वाले मतदाताओं को तीन लैपटॉ, दो स्मार्टफोन तथा 100 पेन ड्राइव उपहार के रूप में प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता बनने का शुरू हुआ त्योहार आओ भाग लेकर पाएं आकर्षक उपहार की पहल प्रदेश के पात्र युवाओं एवं महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों के कल्याण के लिए एक और अहम घोषणा करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए 10 लाख रुपए तक बीमा की प्रीमियम राशि का भुगतान अब राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। वर्तमान में केवल पांच लाख रुपए तक की बीमा राशि का भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को रोहतक में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) से संबद्ध हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन तथा पत्रकारिता का भविष्य एवं चुनौतियां विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट को अपने निजी कोष से 11 लाख रुपए की धनराशि देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों को एलआईसी के माध्यम से 5, 10 व 20 लाख रुपए का बीमा की सुविधा दी गई है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में वन एवं वन्य जीवों का संरक्षण करते हुए विकास योजनाओं को आगे बढ़ाना है। मुख्यमंत्री शनिवार को यहां ‘स्टेट बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ’ की 7वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचकूला जिला में स्थित चंडी मंदिर से लेकर हिमाचल प्रदेश के बद्दी तक बनने वाली नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की

राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि धान खरीद को लेकर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि किसानों को उनके दाने-दाने की उचित कीमत मिलने से साथ-साथ कालाबाजारी, घूसखोरी करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जाए, क्योंकि ऐसे लोगों की वजह से सरकार की वे सुविधाएं किसानों तक नहीं पहुंच पाती, जो डायरेक्ट किसानों को मिलनी चाहिए। राज्य मंत्री अनाज मंडी में खरीद प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात भी की। मंडी प्रधान नंदलाल सिंगला, लखविंदर लक्खा, कश्मीरी लाल आदि ने बताया कि मंडी में गेट पास को लेकर बेहद परेशानी हो रही है। गेट पास कटवाने के लिए कई कई घंटे लाइनों में लगना पड़ता है।

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश हरियाणा में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन करके आमजन को घर बैठे सभी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए, इसके लिए हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को उपमंडल पिहोवा के गांव अरनैचा, दिवाना, गुमथला गढु, मांगना तथा रामगढ़ रोड में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन करके लोगों की समस्याएं मौके पर सुनीं तथा उनका निवारण किया गया। सांसद ने गांव गुमथला गढू के विकास कार्यों के लिए 10 लाख तथा गांव अरनैचा व मांगना के लिए 5-5 लाख रुपए की राशि दी। राज्यमंत्री संदीप सिंह ने सांसद नायब सैनी को बुके देकर उनका स्वागत किया। सांसद ने जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ राज्यमंत्री संदीप सिंह भी मौजूद थे।