विद्युत आपूर्ति

हमीरपुर। सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल वन ई. सुनील भाटिया ने बताया कि 11 केवी अमरोह फीडर की मरम्मत के कारण मंझोग, झनियारा, रियालड़ी, घरथ, अमरोह, पस्तल, बगधार, भदियाणा और इनके साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति छह दिसंबर को सुबह 11ः30 से सायं तीन बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि मरम्मत का कार्य

बिलासपुर। बैरी 33केवी बिजली सब स्टेशन के मरम्मत कार्य के चलते छह दिसंबर को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक पावर कट रहेगा। बिजली बोर्ड डिवीजन एक बिलासपुर के सहायक अधिशाषी अभियंता ईं. शमशेर सिंह ने बताया कि बैरी सब स्टेशन के अधीन आने वाले क्षेत्रों बरमाणा व पंजगाईं इत्यादि में बिजली की आपूर्ति

कुल्लू। 11 केवी फीडर की मरम्मत व रखरखाव के दौरान चार दिसंबर को बढ़ई, भूठी, भल्यानी, बुआई, डाउग,  डुगीलग, दलीघाट, रूजग, कालंग, शालंग और तीऊन गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सहायक अभियंता रेवत सिंह ठाकुर ने बताया कि पांच दिसंंबर को शांग्रीबाग, ज्वानी रोपा, बाशिंग, बबेली,

नेरचौक। विद्युत उपमंडल नेरचौक के रत्ती अनुभाग के तहत तीन दिसंबर (मंगलवार) को इंडस्ट्रियल एरिया फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता नेरचौक तेज सिंह चौहान ने बताया कि 11 केवी लाइन की आवश्यक मरम्मत के चलते व तारों के साथ लगती टहनियों की काट-छांट हेतु इंडस्ट्रियल एरिया, ग्रांचा, नेर और इसके आसपास लगते

कुल्लू  –  सहायक अधिशाषी अभियंता भुंतर ने सूचित किया है कि 11केवी फीडरों की मरम्मत व रखरखाव के कार्य के चलते आगामी दिनों कुछ गांवों में बिजली आपुर्ति प्रातः दस से सायं पांच बजे तक बाधित रहेगी। दियार फीडर के अंतर्गत तीन दिसंबर को दियार, बागीचा, भाटग्रां, लोअर हाट तथा बजौरा में विद्युत आपूर्ति बाधित

धर्मशाला। विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता कर्म चंद भारती ने बताया कि 11 केवी होडल फीडर के उचित रखरखाव के कारण फतेहपुर, सिद्धपुर, सुक्कड़, लोअर सुक्कड़, होडल, घुरलू नाला, उपाहू, क्लब मोहिंद्रा तथा बाग्नी इत्यादि क्षेत्रों में 29 नवंबर शुक्रवार को प्रातः साढ़े नौ से सायं साढ़े पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

सोलन। सोलन शहर के कुछ इलाकों एवं आसपास के क्षेत्रों में 28 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी प्रदेश विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत लिया गया है। इस कारण बेर पानी, बेर गांव, डीआईसी कालोनी, बेर की

सुंदरनगर। सब-स्टेशन सब-डिवीजन सुंदरनगर के तहत 27 नवंबर को 22 केवी  बल्ह फीडर के रखरखाव व जरूरी मरम्मत कार्य हेतु प्रातः 10 से  सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता राज कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि किसी कारणवश अगर यह कार्य 27 नवंबर को

धर्मशाला। विद्युत उपमंडल-दो धर्मशाला के सहायक कार्यकारी अभियंता अमर सिंह कपूर ने बताया कि 11 केवी दाड़ी फीडर में मरम्मत कार्य किया जाएगा। आवश्यक रखरखाव के कारण फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों दाड़ी, आईटीआई, लोअर एवं अपर बड़ोल, हब्बड़, रेनबो, भटेहड़, पास्सू, मनेड, कनेड, सुक्कड़ तथा साथ लगते क्षेत्रों में 27 व 28 नवंबर