विद्युत आपूर्ति

शिलाई—  हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड मंडल शिलाई के अंतर्गत चलने वाली सभी विद्युत लाइनों पर 18 मार्च को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान बिजली लाइनों की मरम्मत का कार्य चलेगा जिसकी बजह से बालीकोटी, टिंबी, कफोटा तथा शिलाई उपमंडल के सभी विद्युत लाइनों में विद्युत आपूर्ति

टीहरा— विद्युत उपमंडल टीहरा के सहायक अभियंता चमन लाल ठाकुर ने बताया कि 33केवी विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत व रखरखाव के कार्य के चलते विद्युत उपमंडल टीहरा के अनुभागों टीहरा, चोलथरा, सधोट, सज्याओपिपलू व गद्दीधार अनुभागों के तहत पड़ने वाले सभी गावों में 16 मार्च को सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक विद्युत

बिलासपुर — हाउसिंग बोर्ड कालोनी व लखनपुर सहित अन्य स्थानों में 16 मार्च को सुबह दस से शाम पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल-दो बिलासपुर के सहायक अभियंता सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर के रखरखाव के चलते बिजली बंद रहेगी। उन्होंने इस असुविधा के लिए जनता से सहयोग की

नालागढ़— विद्युत उपमंडल नालागढ़ से संचालित 11केवी फीडर दभोटा की विद्युत आपूर्ति लाइनों के रख-रखाव के चलते शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल नालागढ़-दो के एसडीओ गुरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 16 मार्च को सुबह नौ से सायं छह बजे तक इस फीउर से संचालित मु य क्षेत्र सनेड़, भाटियां,

घुमारवीं — विद्युत उपमंडल कंदरौर के तहत 33 केवी विद्युत लाइन सर्किट-एक व सर्किट-दो के दो बिजली के खंभों की जगह बदलने व 33 केवी की नई विद्युत लाइन बिछाने के कार्य के चलते विद्युत उपकेंद्र कंदरौर, नसवाल, भराड़ी, झंडूता व झबोला के तहत आने वाले क्षेत्रों में 13 मार्च को विद्युत आपूर्ति सुबह नौ

नेरवा – नेरवा-चौपाल को विद्युत आपूर्ति करने वाले हुली फीडर में मरम्मत कार्य के चलते रविवार को सुबह दस बजे से सायं पांच बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत मंडल चौपाल के तहत आने वाले चौपाल, नेरवा, सरांह, थरोच व न्योल टिकरी आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नेरवा विनीत राणा

हमीरपुर — सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल हमीरपुर राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि 11 केवी इंडस्ट्रियल क्षेत्र फीडर में बिजली के आवश्यक उपकरणों के रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इसके चलते कथाल, जमली, तरोपका तथा आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति दस मार्च सुबह ्रदस से सायं पांच बजे तक बंद रहेगी। इसी प्रकार सफेदे

रामशहर— सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि सात मार्च को सुबह आठ से सायं पांच बजे तक 33 व 11 केवी सब-स्टेशन रामशहर  की विद्युत अपूर्ति आवश्यक मरम्मत के कार्य के चलते बधित रहेगी। जिस कारण रामशहर, दिग्गल, चमदार, गोयल, पन्नर, मितियां, मनलोग- कला, डोली, सौर,  पदल, पंजल, आदि में  विद्युत आपूर्ति बधित

ऊना- 132, 66, 33,11 केवी सब स्टेशन ऊना रक्कड़ के तहत आवश्यक मरम्मत व रखरखाव के तहत 11 केवी ऊना-2, 11 केवी झलेड़ा, 11 केवी मैहतपुर फीडरों के तहत पांच मार्च सोमवार को सुबह नौ से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विभाग के कनिष्ठ अभियंता ई. अजय पराशर ने दी।