विद्युत आपूर्ति

शिमला। राजधानी शिमला के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रविवार को बाधित रहेगी। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने जानकारी दी कि विद्युत उपमंडल छोटा शिमला के अंतर्गत आने वाले इलाके पुलिस सर्विस कमीशन ऑफिस टाइप-2, लतावा हाउस, सन्नी वीला, मोरली बैंक, अमर कॉटेज, ठाकुर निवास, इंस्टीच्यूट

कांगड़ा । विद्युत उपमंडल नंबर दो पुराना कांगड़ा के अंतर्गत 11 केवी घुरकड़ी दौलतपुर फीडर चार पोल स्ट्रक्चर हिमाचल फ्लोर मिल से रिहालपुरा तक तारें बदलने का कार्य छह से आठ जनवरी तक सुबह से शाम तक बिजली बंद रहेगी।  यह जानकारी विद्युत उपमंडल नंबर दो पुराना कांगड़ा के सहायक अभियंता तरसेम कुमार ने दी,

बग्गी। विद्युत उपमंडल बग्गी के तहत आने वाले विद्युत अनुभाग घट्टा में तीन जनवरी (शुक्रवार) को सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग सहायक अभियंता ई. रेवती रमन शर्मा ने बताया कि 22 केवी, एचटी लाइन के लकड़ी के गले-सडे़ पोल बदलने के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

घुमारवीं। नगर परिषद घुमारवीं में विद्युत सुधारीकरण योजना के तहत 31 दिसंबर (मंगलवार) को कार्य किया जाएगा। जिसके कारण गांधी चौक, मीट मार्केट, बजोहा वार्ड, इंदिरा मार्केट, पुराना व नया बस स्टैंड, अस्पताल क्षेत्र, बड्डू, जखन व टिक्कर सहित अन्य इलाकों में विद्युत आपूर्ति सुबह दस से सायं पांच बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियंता

कंडाघाट। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विद्युत उपमंडल कंडाघाट के अधीन गांव कोट, क्वारग, गोग, सेंज तथा साथ लगते क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह 10ः00 से सायं 4ः00 बजे तक 11 केवी लाइन की मरम्मत हेतु विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता ईं. रमेश कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने उपभोक्ताओं से

बग्गी। विद्युत उपमंडल बग्गी के तहत आने वाले विद्युत अनुभाग लोहारा  में 30 दिसंबर (सोमवार) को सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ई. रेवती रमन शर्मा ने बताया कि 22 केवी, एचटी लाइन के लकड़ी के गले सडे़ पोलों को बदलने के लिए विद्युत

टीहरा – विद्युत उपमंडल टीहरा के अंतर्गत आने वाले अनुभाग टीहरा व गद्दीधार अनुभागों में 11 केवी विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत व जरूरी रखरखाव का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते इन अनुभागों के  गांव ढगवाणी, खौदा, बांदल, कोट टीहरा, तनिहार, हियूण, नलयाणा व गद्दीधार पंचायत के सभी गांव में शुक्रवार 27 दिसंबर को सुबह

देहरा गोपीपुर। 26 व 27 दिसंबर को 132 केवी उपकेंद्र  देहरा में 132/33 केवी, 16/20 एमवीए  पावर ट्रांसफार्मर नंबर. 1 के 33 केवी इनकमर के पुराने सर्किट व ब्रेकर को बदलने के लिए  विद्युत आपूर्ति सुबह दस से शाम छह बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अधिशाषी अभियंता ई. पुनीत चौधरी ने बताया कि इस दौरान

गोहर। विद्युत उपमंडल गोहर के अंतर्गत अनुभाग गोहर में एचटी की नई लाइन बिछाने के कारण 25 दिसंबर (बुधवार) प्रातः 11 से दोपहर दो बजे तक गोहर बाजार, बासा, दाण, बाहवा, खारसी, देवधार, धरोट, सलाहर व अन्य क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल गोहर ई. दीनानाथ चौहान ने दी।