अब डाकिया ही होगा एटीएम

By: Jan 6th, 2017 12:01 am

हैंडहेल्ड मशीन से घर द्वार होगा लेन-देन, डाक विभाग खाताधारकों को देगा राहत

हमीरपुर —  डाक विभाग अपने खाताधारकों के बड़ी राहत लेकर आया है। अब हैंडहेल्ड मशीन के जरिए डाकिए घर-घर जाकर पैसों का लेन-देन करेंगे। यह स्कीम डाक विभाग द्वारा जल्द ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में शुरू की जा रही है। बैंकिंग क्षेत्र से टक्कर के लिए रूरल इन्फार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट के तहत डाकघरों को हैंडहेल्ड मशीन से लैस किया जा रहा है। ऐसा किए जाने से हमीरपुर सर्किल के सभी शाखा डाकघर मिनी बैंक की तर्ज पर काम करना शुरू कर देंगे। लिहाजा अब ग्रामीणों को पैसों की निकासी व जमा के लिए गांव के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। डाक विभाग हमीरपुर के अतिरिक्त अधीक्षक संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग अब अपने उपभोक्ताओं को उनके घर पर ही पैसों के लेन-देन की सुविधा मशीन के जरिए देने जा रहा है। हैंडहेल्ड नाम की इस मशीन को लेकर शाखा डाकघर का डाकिया लोगों के दरवाजे पर जाएगा। जिस उपभोक्ता को पैसा जमा या निकालना होगा, उसकी यह मशीन मदद करेगी। स्वाइप मशीन की तर्ज पर ग्राहकों की जमा निकासी का सारा ब्यौरा डाकघर के कम्प्यूटर पर ऑनलाइन हो जाएगा। इसकी जानकारी उपभोक्ता किसी भी डाकघर में जाकर प्राप्त कर सकेगा। संजीव कुमार ने बताया कि डाक सर्किल हमीरपुर के तहत हमीरपुर और बिलासपुर के 295 रूरल डाकघरों में ये मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी। हमीरपुर सर्किल से पांच डाक कर्मचारियों को मैसूर में ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। अब यह पांच प्रशिक्षित कर्मचारी रूरल क्षेत्र के 295 डाकियों को मशीन चलाने का प्रशिक्षण देंगे। मशीन के जरिए स्पीड पोस्ट की डिलीवरी की अपडेट भी साथ के साथ हो पाएगी। मशीन ग्रामीण डाकघरों में मिनी बैंक की भूमिका निभाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App