आठ साल बाद दिसंबर में शिमला सबसे गर्म

By: Jan 1st, 2017 12:15 am

8.6 डिग्री सेल्सियस रही न्यूनतम तापमान की औसत

newsशिमला — इस साल 2016 का दिसंबर माह शिमला में अब तक का सबसे गर्म माह रिकार्ड किया गया है। शिमला मेें दिसंबर माह का एवरेज न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया है, जो शिमला में अब तक दिसंबर माह के दौरान सबसे अधिक आंका गया है। इससे पूर्व वर्ष 2008 के दौरान दिसंबर माह में शिमला में एवरेज न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री दर्ज किया गया है, मगर इस वर्ष दिसंबर माह के एवरेज न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वर्ष 2008 से पूर्व 1918 में शिमला में दिसंबर माह गर्म रहा था। 1918 में शिमला में दिसंबर माह के दौरान एवरेज न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री आंका गया था। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के तहत शिमला में दिसंबर माह के दौरान अधिकतम तापमान भी रिकार्ड किया गया है। शिमला में दिंसबर माह के दौरान अधिकतम तापमान की एवरेज 18.4 डिग्री आंकी गई है, जबकि पूर्व में शिमला में दिसंबर माह के दौरान अधिकतम तापमान की एवरेज 16.9 डिग्री आंकी गई थी, जो वर्ष 1918 में दर्ज किया गया था। हालांकि जिला शिमला में क्रिसमस पर हल्की बारिश व बर्फबारी हुई थी, मगर यह ऊंट के मुंह में जीरे के समान थी। जिला में ड्राई स्पेल लंबा खिंचता जा रहा है। बिना बारिश-बर्फबारी के चलते खेतों में बिजाई और बागीचों में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। किसान-बागबान चिंतित हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App