चुनावों के लिए जदयू पर बरसी भाजपा

By: Jan 28th, 2017 12:02 am

पटना— भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस के महागठबंधन के समर्थन पर पुनर्विचार करने की धमकी से डर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि जदयू ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर यह स्वीकार कर लिया कि पड़ोसी राज्य में उनके दल की कोई हैसियत नहीं है। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि जदयू के उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने पर राजद और कांग्रेस ने बिहार में महागठबंधन पर फिर से विचार करने की धमकी देकर श्री कुमार को कदम पीछे खींचने को मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों तक सीमित पार्टियां भी जदयू से गठबंधन करना नहीं चाहतीं हैं। वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की चाहत रखने वाले श्री कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले ही चुनाव में पार्टी को जमीनी हकीकत का अंदाजा लग गया है। इस बीच बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक राजद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जदयू के धर्मनिरपेक्ष मतों के विभाजन को रोकने की दलील देकर चुनाव में हिस्सा नहीं लेने के ऐलान को नकारते हुए कहा कि वास्तव में इस दल का पड़ोसी राज्य में कोई वजूद ही नहीं है।

विधायक रघुराज शाक्य का इस्तीफा

इटावा — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जिला इटावा की सदर सीट से विधायक रघुराज सिंह शाक्य ने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनका साफ तौर पर कहना है कि मुलायम सिंह यादव का जिस ढंग से अपमान किया गया, वह किसी भी सूरत में काबिले बर्दाश्त नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App