चुनावों को लेकर प्रशासन सतर्क

By: Jan 11th, 2017 12:01 am

पंजाब की सीमाओं पर जवानों ने संभाला सुरक्षा का जिम्मा 

नंगल —  प्रदेश में 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग, पुलिस व जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने व असामाजिक तत्त्वों पर नजर रखने के लिए पंजाब की सभी सीमाओं को सील कर सीमा सुरक्षा बल के जवानों के सुपुर्द कर दिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा गठित सर्विलेंस की टीमें खुद पंजाब की सीमाओं पर आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच कर रही हैं। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की वीडियो ग्राफी भी करवाई जा रही है। उपायुक्त रूपनगर, जिला पुलिस प्रमुख व एसडीएम खुद नंगल के समस्त प्रवेश द्वारों पर लगाए गए नाकों का जायजा लेने पहुंचे और चल रही चैकिंग पर संतोष व्यक्त किया। इन नाकों के दौरान सुरक्षा बलों के जवान यह सुनिश्चित बनाने में जुटे हुए हैं कि कहीं वाहनों में शराब या करंसी मतदाताओं तक न पंहुचाई जाए। इस मौके पर चुनाव आयोग द्वारा गठित सर्विलेंस टीम के प्रभारी बलदेव सिंह बैंस, सब इंस्पेक्टर नरिंद्र सिंह, वीडियो ग्राफर राहुल के अलावा सीमा सुरक्षा बल के एएसआई पदम सिंह, नरेश बरमण, दविंद्र बरमण, राज कुमार, धर्मवीर व मनोज कुमार इत्यादि भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App