जल्द ही सोलन भी फिसलेगा बर्फ पर

By: Jan 29th, 2017 12:05 am

सोलन   – शहर का जवाहर पार्क पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।  पार्क में लोगों के मनोरंजन के लिए आईस स्केटिंग रिंग व ओपन एयर थियेटर सहित कई प्रकार की सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। इस कार्य पर करीब 25 लाख रुपए से अधिक का बजट खर्च किया जा रहा है।   इस कार्य का ई-टेंडर हो चुका है तथा जल्द ही काम शुरू होने वाला है।  जानकारी के अनुसार सोलन शहर में ऐसी कोई भी जगह नहीं है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर सके। यही वजह है कि अधिकतर पर्यटक सोलन में रुकना पसंद नहीं करते हैं। पर्यटकों का रुझान शिमला व चायल जाने के लिए अधिक रहता है। हालांकि सोलन शहर में तीन पार्क हैं। इन तीनोंं पार्क की हालत बेहद खस्ता है। यहां पर मनोरंजन के नाम पर आज तक कुछ नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि इन पार्कों के जीर्र्णोंद्धार पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है। शहर का जवाहर पार्क आने वाले दिनों में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकता है। पार्क में जिला का पहला आईस स्केटिंग रिंक बनाया जा रहा है। विशेष रूप से सर्दियों के दिनों में लोग आईस स्केटिंग रिंक का आनंद ले सकेंगे। शहर का जवाहर पार्क ऊंचाई पर स्थित हैं,  इसलिए यहां पर लगभग प्रत्येक वर्ष बर्फबारी भी होती है। इसके अलावा सर्दियों के दिनों में तापमान कम होने की वजह से पानी जाम हो जाता है। इस सबके चलते आईस स्केटिंग रिंक यहां पर मनोरंजन का मुख्य केंद्र बन सकता है। इसके अलावा पार्क में स्थानीय लोगों के लिए एक बहु-उद्देश्यीय सेंटर का निर्माण भी किया जा रहा है। इस सेंटर में लोगों को योगा सिखाया जाएगा। योगा के  अलावा इस सेंटर में कई प्रकार की खेल गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। जवाहर पार्क में एक ओपन एयर थियेटर भी बनाया जा रहा है। इस थियेटर में समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का  आयोजन किया जाएगा। नगर परिषद  के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी का कहना है कि जवाहर पार्क में लोगों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार की सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। इसके लिए ई-टेंडर हो चुका है तथा जल्द ही काम शुरू होने वाला है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App