डिजाइन-पैकिंग भी बहुत ‘कीमती’

By: Jan 29th, 2017 12:05 am

बीबीएन – सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग भारत सरकार ने बद्दी में लघु उद्योग भारती के सहयोग से डिजाइन क्लीनिक पर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर विशेषज्ञ विश्वजीत कुमार आईआईटी दिल्ली उपस्थित हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएसएमई विभाग के प्रांतीय निदेशक सीवी सर्राफ ने की। लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री राजीव कंसल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। विश्वजीत ने बताया कि आज के युग में बाजार की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए बेहतर डिजाइनिंग व अच्छी पैकिंग का बहुत ज्यादा महत्त्व है। यह कंपनियों के उत्पादों के लिए संजीवनी साबित होता है। उन्होंने कहा कि बाहर के देशों में सुंदर पैकिंग व डिजाइनिंग बहुत ज्यादा पुरानी है, जबकि भारत में इसका प्रचलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। प्रांतीय निदेशक सीवी सर्राफ ने कहा कि डिजाइनिंग व पैकिंग पर केंद्र सरकार की नीतियां व योजनाओं के अनुसार सूक्ष्म उद्योगों के लिए 75 फीसदी व लघु उद्योगों के लिए 60 फीसदी अनुदान का प्रावधान है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली औद्योगिक प्रदर्शनियों के बारे व वहां जाने के लिए होने वाले खर्च में मिलने वाली सबसिडी के बारे में भी लघु उद्यमियों को अवगत करवाया। सहायक निदेशक संजय वर्मा ने उद्योग आधार व एमएसएमई डाटा बैंक के बारे में विस्तार से अवगत कराया। लघु उद्योग भारती बद्दी इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि लघु उद्योगों के लिए काफी कुछ किया जाना बाकी है, जिसमें एमएसएमई विभाग उत्कृष्ट भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर प्रांतीय निदेशक सीवी सर्राफ के अलावा सहायक निदेशक संजय वर्मा, आईआईटी से आए विशेषज्ञ विश्वजीत, लघु उद्योग भारती के प्रदेश महासचिव राजीव कंसल, अखिल मोहन अग्रवाल, बद्दी चैप्टर के अध्यक्ष एनपी कौशिक, महासचिव अशोक राणा, निर्मल सिंगला, बरोटीवाला चैप्टर के प्रधान संजीव शर्मा, संरक्षक एमपी शर्मा, सीआईआई के पूर्व प्रधान अरुण रावत, तरसेम शर्मा, राजेश पटियाल, चेतन, रमन शर्मा, नीरज वशिष्ट, विक्रम गौतम, प्रदीप गर्ग, राजेश, महेश सचदेवा, अनूप, विशाल, चौहान, गोपाल, बलबीर, केएस आर्य, शिव कृष्ण, दुष्यंत पुंडीर, किशोर ठाकुर, सुमित सिंगला, ओमकुमार, अरुण लीजैसी, आरके शर्मा, गुरदीप ठाकुर, पीएस पाल, केके सिंह, दीपांकर शर्मा, मनमोहन शर्मा, दीपक कुशवाहा, महेश कौशल, ऋषि, वासु कंसल विक्रांत ठाकुर, हंसराज भारद्वाज, केवल ठाकुर, ओमपाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App