नगरोटा बगवां में पार्किंग को भटके लोग

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

नगरोटा बगवां  —  नगरोटा बगवां में छोटे-बड़े वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या से क्षेत्र में पार्किंग की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। शहर में पार्किंग स्थलों के अभाव के चलते लोगों को अपने वाहन मुख्य सड़क के किनारे खड़ा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।  वहीं बेतरतीब वाहनों की पार्किंग से बार-बार जाम लगने के चलते  पुलिस को भी सड़क किनारे खडे़ वाहनों के चालान  काटने को मजबूर होना पड़ता है । शहर के साथ खाद्य आपर्ति निगम के गोदाम  के चलते अन्य राज्यों से दर्जनों ट्रक खाद्यान्न सामग्री लेकर आते हैं तथा पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें मजबूरन अपने वाहन अपर बाजार व मस्सल रोड के किनारे खड़ा करने को बाध्य होना पड़ता है । बताते चलें कि नगरोटा बगवां में बढ़ती कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों की संख्या को देखते हुए शहर में पार्किंग की कोई भी आज तक सही व्यवस्था न हो पाने से आने वाले दिनों में भारी कठिनाइयां उत्पन्न होंगी । वहीं नगर परिषद की अध्यक्ष स्वर्णा वालिया तथा कार्यकारी अध्यक्ष चमन कपूर ने बताया कि नगर परिषद द्वारा छोटे वाहनों के लिए पुराने बस स्टैंड पर पार्किंग की व्यवस्था की है तथा माता नारदा -शारदा मंदिर गली में पार्किंग स्थल व शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने की योजना है । थाना प्रभारी एनडी थिंड तथा यातायात प्रभारी पवन कुमार का कहना है कि नगर में पार्किंग स्थलों की अति आवश्यकता है ।

पोल से टूटकर सड़क पर बिछीं बिजली की तारें

पंचरुखी  -विद्युत उपमंडल पंचरुखी के सेक्शन दियोग्रां के तहत ग्राम पंचायत लम्लेहड के गांव मट्ट में गुरुवार रात्रि  बिजली की तारें पोल से टूट कर बीच सड़क पर  गिर गईं । शुक्रवार सुबह गांव के लोगों ने इस बारे में बिजली बोर्ड को सूचित किया।  सहायक अभियंता पीके शर्मा ने कहा कि तारों को जोड़ दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App