पंचकूला के पार्कों की सफाई को चला अभियान

By: Jan 2nd, 2017 12:02 am

पंचकूला – पंचकूला के विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के मुख्य संचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने शहर के पार्कों की साफ.-सफाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को सेक्टर-26 में स्थित हर्बल पार्क की साफ.-सफाई रेजिडेंड वेल्फेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर की। इस दौरान विधायक ने पार्क में कईं स्थानों पर फुटपाथ की मरम्मत करवाने के निर्देश भी दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने पार्क में लीकेज को प्राथमिकता के आधार पर बंद करने के हुडा के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम को पार्कों एवं मार्केट में कूड़ा-कर्कट डालने के लिए 300 डस्टबिन उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने हुडा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे 26 में स्थित हर्बल पार्क में भी 10,12 डस्टबिनों की व्यवस्था करें ताकि पार्क में सैर करने वाले लोग कूड़ा-कर्कट इन डस्टबिनों में डाल सकें। इस मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि तीन जनवरी को सेक्टर-6 मे स्थित टपारी एवं निर्जला पार्क की साफ.-सफाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत सैर के सभी पार्कों की साफ.-सफाई की दिशा में अभियान चलाया हुआ है और इसी कड़ी में रविवार को हर्बल पार्क की साफ.-सफाई रेजिडेंट वेल्फेयर  एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मिलकर की गई है। उन्होंने रेजिडेंट वेल्फेयर  एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को परामर्श देते हुए कहा कि वे स्वच्छता अभियान को निरंतर चलाए रखें, ताकि पार्क में किसी प्रकार की गंदगी न हो और लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके। सेक्टर-26 के निवासियों ने विधायक को सेक्टर में पीने के पानी में आ रही दिक्कत के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने मौके पर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के आधार पर निपटान करें, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने शहरवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में वे अपना पूर्ण सहयोग देने के साथ-साथ अपने आसपास भी सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने नववर्ष की बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि नया साल उनके जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आए और भगवान की असीम कृपा से जिलावासियों के जीवन प्रगति एवं समृद्धि की ओर अग्रसर हो। उन्होंने हाल ही में सेक्टर-23 में लिफ्ट के आधारशीला उद्घाटन में शामिल होने पर भी उनका विशेष तौर पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि इसके निर्माण से जहां सेक्टरवासियों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी वहीं उनके बच्चों को भी इस दिशा में लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संकल्प के दृष्टिगत नववर्ष में पंचकूला राज्य का पहला जिला बन गया है जहां पहली जनवरी से शहर के साथ-साथ हर गांव में बिजली आपूर्ति 24 घंटे उपलब्ध होगी। इस अवसर पर उनके साथ निगरानी समिति के चेयरमैन हरिंद्र मलिक, माता मन्सा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सचिव सत्य नारायण वर्मा, अधीक्षक अभियंता हरदीप मलिक, अमित गुप्ता, डीपी सोनी 26 सेक्टर की रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि व अन्य सेक्टरवासियों ने भी स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App