प्रशासन-वन विभाग की करेंगे शिकायत

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

मंडी – पिछले एक वर्ष से सुकेती खड्ड में हो रही अवैध डंपिंग पर आंख मंूद कर बैठे मंडी प्रशासन व वन विभाग की शिकायत शुक्रवार को राम नगर के लोग मुख्यमंत्री से करेंगे। इस मामले में राम नगर के लोगों ने अब एनजीटी को भी शिकायत पत्र भेजने का निर्णय लिया है। पिछले एक वर्ष से टनों के हिसाब से मलबा सुकेती खड्ड में वन भूमि पर फेंका जा रहा है, जबकि इस तरह की अवैध डंपिंग पर एनजीटी ने पूरी तरह से रोक लगा रखी है। यही नहीं एनजीटी ने ऐसा करने वालों के खिलाफ भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान भी किया हुआ है, लेकिन इसके बाद सुकेती खड्ड पर टनों के हिसाब से मलबा फेंका जा रहा है। मंडी शहर के साथ ही अन्य जगहों से भी रात-दिन यहां डंपिंग का काम चला हुआ है। यही नहीं शहर में सरकारी इमारतों के निर्माण कार्य से निकलने वाले मलबे को भी यही फेंका जा रहा है। राम नगर के लोग और मीडिया भी इस मसले को कई बार प्रशासन और अधिकारियों के समक्ष उठा चुका है, लेकिन इसके बाद अवैध डंपिंग पर रोक नहीं लगाई गई है। इतना ही नहीं आज तक प्रशासन ने ऐसे किसी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। इसलिए अब रामनगर के लोगों ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने का निर्णय लिया है। राम नगर के लोगों ने वरिष्ठ पत्रकार बीरबल शर्मा की अगवाई में मुख्यमंत्री से मामला उठाने का निर्णय लिया है। बीरबल शर्मा ने बताया कि अवैध डंपिंग पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है । ऐसे में अब मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के साथ एनजीटी को की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App