बिजली बोर्ड का स्टोर लूटा

By: Jan 9th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  विद्युत ट्रांसमिशन मट्टणसिद्ध से बिजली सब-स्टेशन निर्माण के उपकरण चोरी हो गए। स्टोर के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। करीब दो लाख के उपकरण चुरा लिए गए हैं। उपकरण कब चोरी हुए किसी को पता नहीं चल पाया। रविवार को स्टोर कीपर ने स्टोरों के ताले टूटे हुए देखे। उसके बाद ट्रांसमिशन के एसडीओ को सूचित किया गया। एसडीओ ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है। ट्रांसमिशन के अधिकारियों की माने तो चोर करीब दो लाख रुपए के उपकरण चुरा ले गए हैं। सिक्योरिटी होने के बावजूद यहां से उपकरण चोरी हो गए। लाखों रुपए के उपकरण चोरी होने से ट्रांसमिशन विभाग भी चिंतित है। विभाग की माने तो यहां रखे कॉपर रॉड, आरमोर्ड रॉड, स्क्रैब, कंडक्टर, कॉपर बांड चोरी हो गए हैं। जानकारी के अनुसार स्टोर कीपर जब रविवार सुबह स्टोर की तरफ गया तो चारों स्टोर के ताले टूटे हुए थे। इनमें से दो स्टोर से सामान गायब था, जबकि दो का सामान सुरक्षित पाया गया। वहीं, पुलिस की माने तो टूटे हुए तालों में जंग तक लग चुका था। इससे लग रहा था कि चोरी काफी समय पूर्व हो चुकी है। अगर ऐसा है तो विभाग के कर्मचरियों को इसकी भनक क्यों नहीं लगी। ऐसे में स्टोर में रखे गए सामान की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। इस बारे में एडिशनल एसपी शिव कुमार का कहना है कि पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App