याचिका खारिज, डाक्टर दंपति फरार

By: Jan 8th, 2017 12:02 am

हमीरपुर शहर के एक निजी अस्पताल पर लापरवाही का केस

हमीरपुर — शहर के एक निजी अस्पताल की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। अस्पताल के दो चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप है। चिकित्सकों की लापरवाही से एक नवजात की जान चली गई है, जबकि दूसरा पीजीआई में उपचाराधीन है। जमानत की याचिका खारिज होते ही चिकित्सक दंपति अस्पताल से फरार हो गया है। अब इनकी गिरफ्तारी होना लगभग तय है। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। शनिवार को हमीरपुर न्यायालय ने अग्रिम जमानत की याचिका खारिज की है। जानकारी के अनुसार जिला की एक महिला ने निजी अस्पताल के दो चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप जड़ा था। महिला की शिकायत पर चिकित्सकों के विरुद्ध धारा 336 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था। चिकित्सकों ने न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। इस याचिका को कोर्ट ने सात जनवरी को खारिज कर दिया है। बताते चलें कि जिला की एक महिला 22 अगस्त को निजी अस्पताल में एडमिट की गई थी। महिला गर्भवती थी और उसके पेट में दर्द उठ रहा था। अस्पताल प्रबंधन ने बिना सोचे समझे गर्भावस्था के सातवें महीने में महिला का आपरेशन कर दिया। महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। दोनों बच्चे काफी कमजोर थे। सुविधाओं के अभाव में निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला सहित बच्चों को टांडा रैफर कर दिया। टांडा पहुंचने से पहले एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। टांडा पहुंचने के बाद दूसरे बच्चे को भी पीजीआई रैफर कर दिया गया। अब तक भी बच्चा पीजीआई में ही उपचाराधीन है। निजी अस्पताल से पूरी जानकारी मांगने पर अस्पताल के चिकित्सकों ने आपरेशन की तिथियां ही बदल दीं। आपरेशन अगस्त माह की बजाय अक्तूबर में हुआ बताया गया। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाना हमीरपुर में की थी। एडिशनल एसपी शिव कुमार का कहना है कि दोनों की तलाश जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App