सात बज गए… लाइट नहीं आएगी

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

भवारना – भवारना व आसपास के क्षेत्र में बिजली बोर्ड की लचर व्यवस्था और बिजली की आंख-मिचौनी से स्थानीय लोग परेशान हैं। गनीमत यह है कि यदि सात बजे के बाद बिजली गुल हो जाए, तो सुबह 10 बजे के बाद ही आने की संभावना रहती है। बिजली गुल से तो लोग पहले ही परेशान थे, लेकिन हद तो तब हो गई, जब रविवार रात स्थानीय बाजार में बिजली के पोल में आग लग गई और यह आग आगे की तारों में फैलती गई। गनीमत यह रही कि आग ने अपने आप ही काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि मौके पर पहुंचे स्थानीय पंचायत के उपप्रधान तनु भारती ने बताया कि उन्होंने इस बारे रात को ही विद्युत् बोर्ड के अधिकरियों को भी  सूचित कर दिया था। बावजूद इसके किसी ने भी आने की जहमत नहीं उठाई। स्थानीय व्यापारियों में इस संदर्भ में विभाग के प्रति खासा रोष व्याप्त है। व्यापारियों का कहना है कि भवारना बाजार काफी तंग है और एक के साथ एक दुकान जुड़ी हुई है। यदि बिजली के पोल में शार्ट सर्किट से एक भी दुकान में आग लगती, तो एक साथ कई दुकानें स्वाह होने में जरा भी देरी नहीं लगनी थी। ऐसा नहीं कि यह शार्ट सर्किट पहली बार हुआ है। इससे पहले भी दो बार बिजली के खंभे में शार्ट सर्किट हो चुका है। बिजली बोर्ड की सेवाओं से नाखुश लगभग 50-60 स्थानीय लोग और व्यापारी सोमवार को उपप्रधान तनु भारती और व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश बंटा की अगवाई में विद्युत कार्यालय पहुंचे, जहां पर काफी देर की गहमागहमी के बाद सहायक अभियंता से बिजली की तारों को बदलने के आश्वासन दिया । साथ ही लोगों ने विभाग को इसे ठीक करने का एक सप्ताह का समय दिया है, अन्यथा वह इसकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App