सिहुंता स्कूल के प्रिंसीपल को सम्मान

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

सिहुंता —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुंता के प्रिंसीपल चमन सिंह ठाकुर के बेहतर कामकाज को सलाम ठोंकते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। बुधवार को  पाठशाला के सालाना समारोह में कुलदीप सिंह पठानिया ने चमन सिंह ठाकुर को सार्वजनिक मंच पर सम्मानित करने की रस्म अदा की। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रिंसीपल चमन सिंह ठाकुर ने पाठशाला में बेहतरीन शैक्षणिक माहौल व अनुशासन कायम करके एक मिसाल पेश की है। चमन सिंह ठाकुर की रहनुमाई में ही पाठशाला के छात्राओं ने विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों में जिला व प्रदेश स्तर पर अव्वल रहकर सिहुंता का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बाल विज्ञान सम्मेलन सहित गणतंत्र दिवस की राज्य स्तरीय परेड के लिए छात्रों का चयन दर्शाता है कि पाठशाला में गुणात्मक शिक्षा के अलावा प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों के लिए बेहतर माहौल कायम किया गया है। इससे पहले श्री पठानिया ने पाठशाला के सालाना समारोह में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। कुलदीप सिंह पठानिया समारोह के दौरान छात्रों द्वारा शिव नुआले की प्रस्तुति पर खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। बहरहाल, कुलदीप सिंह पठानिया ने पाठशाला के सालाना समारोह के दौरान प्रिंसीपल चमन सिंह ठाकुर के बेहतरीन कामकाज के लिए सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App