10 जेसीबी-सात टिप्पर किए जब्त

By: Jan 5th, 2017 12:10 am

NEWSनूरपूर— पुलिस थाना नूरपूर के तहत खन्नी क्षेत्र के चक्की में अंतरराज्यीय सीमा पर अवैध खनन की रोकने के लिए एसपी कांगड़ा  संजीव गांधी के दिशा-निर्देश पर नूरपुर पुलिस ने डीएसपी नूरपूर नवदीप सिंह के नेतृत्व में बुधवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए 10 जेसीबी व सात टिप्परों को जब्त किया। पुलिस ने इस बारे मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई लगभग आठ घंटे चली और पुलिस कार्रवाई शुरू होते ही खनन में लिप्त कई लोग भागने में सफल रहे। इस बारे एसपी कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि बुधवार को खन्नी क्षेत्र में हिमाचल-पंजाब सीमा पर अवैध खनन माफिया के खिलाफ  पुलिस ने कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि उक्त सीमा पर उचित निशानदेही न होने के कारण खनन माफिया अवैध खनन कर रहा था तथा इस संदर्भ में पंजाब के पठानकोट प्रशासन को लिखित अवैध खनन को रोकने के लिए जिला पुलिस ने पत्र प्रेषित किया था, लेकिन उसके बावजूद उक्त क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा था, जिसके चलते जिला पुलिस ने एक ठोस योजना के तहत अवैध खनन माफिया पर शिकंजा कसा। उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए जल्द ही पठानकोट प्रशासन के साथ बैठक की जाएगी तथा उनसे सहयोग मांगा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App