66 साल बाद रणजी ट्रॉफी कब्जाने का मौका

By: Jan 10th, 2017 12:05 am

आज गुजरात इतिहास में दूसरी बार खेलेगा खिताबी मैच

मुंबई बनाम गुजरात

sportssportsइंदौर – रणजी ट्रॉफी में पहला खिताब जीतने की कवायद में जुटे गुजरात को मंगलवार से रिकार्ड 41 बार की चैंपियन मुंबई के खिलाफ शुरू हो रहे फाइनल में कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। मुंबई और गुजरात दोनों सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने के बाद फाइनल में बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेंगे। सेमीफाइनल में मुंबई ने तमिलनाडु, जबकि गुजरात ने झारखंड को हराया है। मुंबई को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, जबकि गुजरात के जज्बे की यह कड़ी परीक्षा होगी, जिसने 66 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है और उसे अपने पहले खिताब का इंतजार है। पिछले कुछ समय में हालांकि गुजरात की टीम में काफी सुधार हुआ है। टीम ने पिछले सत्र में विजय हजारे ट्रॉफी जीती, जबकि 2012-03 में सैयद मुश्ताक अली चैंपियन बनी। गुजरात की टीम हालांकि अगर टूर्नामेंट में अब तक के अपने प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहती है, तो उसके पास गत चैंपियन मुंबई को एक और खिताब जीतने से रोकने का अच्छा मौका होगा। पार्थिव पटेल की अगवाई वाली गुजरात की टीम को हालांकि इस मैच में अपने शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतना होगा, जो राष्ट्रीय टीम के साथ व्यस्त हैं। बुमराह के अलावा अनुभवी आरपी सिंह ने सेमीफाइनल में झारखंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। बुमराह ने दूसरी पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 29 रन देकर छह विकेट चटकाए, जिससे टीम पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद 123 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही। बुमराह की गैरमौजूदगी में मेहुल पटेल आरपी सिंह और रुष कलारिया के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। दोनों टीमें इससे पहले लीग चरण के दौरान भी आमने-सामने थीं और तब हुबली में गुजरात ने मुंबई के 422 रन के जवाब में 437 रन बनाकर पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए थे। दूरसी तरफ मुबंई की टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार मुख्य रूप से श्रेयष अय्यर, सूर्यकुमार यादव और कप्तान आदित्य तारे ने साझा किया है। टीम के शीर्ष गेंदबाज बाएं हाथ के स्पिनर विजय गोहिल हैं, जो 27 विकेट चटका चुके हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App