आग की घटनाओं से निपटना दमकल विभाग के लिए चुनौती

By: Feb 23rd, 2017 12:05 am

सोलन— शहर के अंदर बढ़ते हुए अतिक्रमण की वजह से आग जैसी घटनाओं से निपटना दमकल विभाग के लिए चुनौती बनता जा रहा है। शहर के भीतर आग जैसी घटना होने पर अतिक्रमण के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी का घटनास्थल पर आसानी से पहुंचना बहुत की मुश्किल है। गौर रहे कि गर्मी के दिनों में शहर में आग जैसी घटनाएं घटती रहती है, लेकिन बाजार में बढ़ रहे अतिक्रमण के चलते आग पर काबू पाना दमकल विभाग के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। जानकारी के अनुसार शहर के मुख्य बाजार में बढ़ रहा अतिक्रमण एक दिन लोगों का भारी नुकसान कर सकता है। शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण से आग जैसी घटना से निपटने में दमकल विभाग के लिए चुनौती भरा कार्य बनता जा रहा है। गौर रहे कि शहर के मुख्य बाजार में रास्ते के किनारों में लगे अतिक्रमण की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी का निकलना बहुत ही मुश्किल है, जिसके चलते शहर के भीतर कभी भी आग जैसी घटना होने पर आग पर असानी से काबू करना आसान बात नहीं है। देखा जाए तो गर्मी के मौसम में शहर में आए दिन आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन शहर में आग पर काबू पाना मुश्किल की बात है। शहर में प्रतिदिन अतिक्रमण एक विकराल रूप ले रहा है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। जब दमकल विभाग द्वारा शहर के भीतर अपनी गाड़ी को प्रशिक्षण के लिए घुमाया जाता है तो अतिक्रमण गाड़ी के पहियों को जाम कर देता है, जिसके बाद बड़ी ही मुश्किल से बाजार के भीतर गाड़ी को पहुंचाया जाता है, जो कि एक बहुत ही गंभीर समस्या है। शहर के अप्पर बाजार में पिछले वर्ष भी एक मकान में आग की घटना घटी थी। इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के काफी मेहनत करनी पड़ी थी। गौर रहे कि शहर का अप्पर बाजार व चौक बाजार एक भीड़भाड़ वाला क्षेत्र व प्रतिदिन इस जगह पर हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन अब बाजार में बढ़ रहा अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है।

बाजार में कई बार फंस चुकी है दमकल विभाग की गाड़ी

दमकल विभाग द्वारा महीने में एक-दो बार बाजार के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है, लेकिन हर बार अतिक्रमण की वजह से गाड़ी बाजार में फंस जाती है, जो कि दमकल विभाग के लिए गंभीर समस्या है। फायर आफिसर हेमराज गौतम ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशों के अनुसार महीने में दो बार बाजार में दमकल विभाग के वाहन को भेजा जाता है, लेकिन बाज़ार में अधिक अतिक्रमण होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार वाहन अतिक्रमण की वजह से फंस जाता है, जो कि एक गंभीर समस्या है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि शहर के अंदर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। बाजार के भीतर अतिक्रमण लगाने वालांे पर भी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App