मौसम का कहर… किसानों की फसलों पर संकट

By: Apr 30th, 2024 12:17 am

किसानों को पहले सूखे ने रुलाया, अब फसला बचाने के लिए बारिश ने दौड़ाया

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
सोमवार को जिला भर में हुई बारिश की वजह से किसानों की गेंहू की फसल खेतों में ही भीग गई है। इस वजह से किसानों को नुकसान होने की संभावनाएं बनी हुई हैं। किसानों ने भीगी हुई गेंहू को खेतों के बीच ही तिरपाल से ढांप दिया है। यही तिरपाल से ढककर रखी हुई गेंहू की फसल दो से तीन दिन ऐसे ही रहती है तो इसके दाने काले पड़ सकते हैं। ऐसे में किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा। अब बारिश पर निर्भर करता है कि यह क्रम कितने दिन तक जारी रहता है। जितना लंबा बारिश का क्रम चलेगा गेंहू की फसल पर विपरीत प्रभाव पडऩे की संभावनाएं उतनी ही ज्यादा बनी रहेंगी। रविवार को जैसे ही बारिश क्रम शुरू हुआ किसान गेंहू की फसल को बचाने के लिए खेतों की तरफ दौड़ पड़े। खेतों में पहुंचकर किसानों ने गेंहू की फसल को एक जगह एकत्रित करने का काम किया।

एक जगह पर इकट्ठा कर गेंहू की फसल को ढांप कर रखा गया है। वहीं कई किसानों को फसल को इक_ा करने का समय ही नहीं मिला। फसल खेतों में ही भीग गई है। उपनिदेशक हमीरपुर कृषि विभाग शशिपाल अत्री का कहना है कि बारिश की वजह से गेंहू की फसल प्रभावित हो सकती है। हालांकि जिन लोगों की फसल भीग गई है वे इसे सूखाकर इसकी थ्रेसिंग करवा सकते हैं। यदि बारिश का क्रम कुछ दिनों तक रहता है तो ढांपकर रखी हुई फसल के दाने काले पड़ सकते हैं। ढांपकर रखी हुई फसल को खोलकर ही रखें ताकि हवा क्रास होती रही। गेंहू के दाने को काला होने से बचाने का यह एक तरीका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App