इस बार नलवाड़ में ज्यादा देवता

By: Feb 28th, 2017 12:05 am

धर्मपुर – चार अप्रैल को धर्मपुर में होने वाले मेले की तैयारियों को लेकर पंचायत समिति हाल धर्मपुर में एसडीएम धर्मपुर किशोरी लाल की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में मेले की रूपरेखा तैयार की गई और मेले के सफल आयोजन के लिए सुझाव मांगे गए। बैठक में समस्त विभागों के अधिकारियों सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान, पाठशालाओं के प्रधानाचार्य, महाविद्यालय धर्मपुर के प्राचार्य, व्यापार मंडल धर्मपुर के पदाधिकारी, व्यापारी, क्षेत्र के गणमान्य लोग और पुलिस विभाग के अधिकारी  उपस्थित रहे। इस दौरान  मेले में आने-वाले लोगों की सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया। लोगों व व्यापारियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस बार आने वाले देवी-देवताओं की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी और प्रशासन समय पर देवी-देवताओं के देवलुओं से मिलकर निमंत्रण देगा और उन्हें मेले में आने के लिए आग्रह करेगा। धर्मपुर नलवाड़ मेले को पहले स्थानीय पंचायत करवाती थी, लेकिन पिछले वर्ष से इसे एसडीएम धर्मपुर की अध्यक्षता में करवाया जा रहा है और पिछले साल धर्मपुर मेले में उमड़ी भीड़ से मेले की रूपरेखा बदली है।  धर्मपुर मेले का पंजीकरण करने व मेले को जिला स्तरीय मेले का दर्जा देने के लिए भी बैठक में निर्णय लिया गया। मेले में निकलने वाली शोभायात्रा के लिए भी लोगों से सुझाव मांगे और उन पर विस्तार से चर्चा की गई।  एसडीएम किशोरी लाल ने इस दौरान पिछले वर्ष में मेले हुई इन्कम व खर्चे का भी ब्यौरा बैठक में रखा। इस मौके पर नायब तहसीलदार संधोल प्रकाश चंद, बीडीओ धर्मपुर गुनजीत सिंह चिम्मा, प्राचार्य कालेज अशोक ठाकुर, आईपीएच, लोनिवि, बिजली बोर्ड के अधिकारियों के अलावा विभिन्न पंचायतों के प्रधान, व्यापार मंडल के प्रधान राजकुमार सोनी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App