कुनिहार में खोखा जलकर हुआ राख

By: Feb 26th, 2017 12:07 am

newsकुनिहार – कुनिहार क्षेत्र में एक और खोखा आग की भेंट चढ़ गया। शरारती तत्त्वों ने शुक्रवार रात्रि एक खोखे को आग लगा दी। हाटकोट ग्राम पंचायत के अंतर्गत मुख्य सड़क मार्ग पर यह घटना घटी। जानकारी के अनुसार कुनिहार के मुख्य सड़क मार्ग पुराने बस स्टैंड के नजदीक संतोष कुमार एक किराए की दुकान लेकर खोखा चलाता था। रात्रि करीब २ बजे के आसपास किसी ने खोखे से कुछ आग की लपेटें उठती देखी, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी गई। ढाबा मालिक ने बताया कि आग लगने से उसके ढाबे में रखी कुर्सियां, टेबल, टेलीविजन, ओवन सहित अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। ढाबे में रखा सिलेंडर आग की चपेट में नहीं आया। पुलिस चौकी कुनिहार के एएसआई जीतराम ने बताया कि जैसे ही ढाबे में आग लगने की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पीएनबी शाखा में एटीएम में लगा कैमरा पुलिस को कुछ सुराग दे सकता है। जहां यह घटना घटी है, उसके पास ही पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है। कुनिहार पुलिस के लिए आगजनी की ऐसी घटनाओं की गुत्थी सुलझाना एक चुनौती बनी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App