क्रिकेट की राजनीति से जीतेंगे युवाओं का दिल

By: Feb 19th, 2017 12:01 am

शिमला – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह के लिए बेशक चुनाव क्षेत्र को लेकर असमंजसता बरकरार है, परंतु अभी भी वह शिमला ग्रामीण को लेकर आशान्वित लग रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री पहले ऐलान करने और बाद में उससे मुकर चुके हैं, बावजूद इसके विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण को ही तरजीह दे रहे हैं। शनिवार को भी उन्होंने हालीलॉज में इस क्षेत्र के पुराने कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा की और उनसे फीडबैक ली। विक्रमादित्य ने यहां युवा वर्ग को रिझाने के लिए भी क्रिकेट की राजनीति का दांव खेलने की सोची है। उनकी सामाजिक संस्था, जो कि क्रिकेट मुकाबले आयोजित करती है, शिमला ग्रामीण में अप्रैल में एक बड़ा आयोजन करने की तैयारी में है। शनिवार को हालीलॉज में युवा कार्यकर्ताओं से क्रिकेट मुकाबले को लेकर चर्चा की गई है, जिसमें टीमों को बड़े इनाम दिए जाने की बात हो रही है। किसी भी तरह से वह यहां के मतदाताओं की नब्ज टटोलना चाहते हैं। विक्रमादित्य ने सभी  कार्यकर्ताओं को बेझिझक किसी भी काम के लिए हालीलॉज अथवा सीधे उनसे संपर्क करने को कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App