छात्रों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

By: Feb 26th, 2017 12:07 am

newsनालागढ़, बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के बद्दी में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने व बाद में हत्या करने व क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक मामलों के विरोध में पीजी कालेज नालागढ़ के विद्यार्थियों ने रोष रैली निकाली। रोष रैली में विद्यार्थियों ने जमकर नारेबाजी की और कड़ी कार्रवाई की मांग की। रोष रैली पीजी कालेज से शुरू होकर शहर के बाजारों से होती हुई एसडीएम कार्यालय परिसर में संपन्न हुई, जहां छात्रों ने एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा, जिसमें उन्हांेने मांग की है कि एसे मामलों पर अंकुश लगाया जाए। इस मौके पर अमरजीत, बलविंद्र, अरुण, तरनजीत, धृति गौतम, रूबल, प्रिया, नरेंद्र सिंह, अनिता, प्रीति, प्रीत, हरिंद्र, शालिनी, अजय, अंजलि, शालू, योगिता, रविंद्र सहित दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित रहे। शहीद भगत सिंह ग्रुप के प्रधान दर्शन सिंह, छात्रा नैंसी, प्रीति ने कहा कि बीबीएन में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, रेप व हत्याओं के मामले बढ़ते जा रहे हंै। दर्शन सिंह ने कहा कि हाल ही में बद्दी में एक सात वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे देवभूमि शर्मसार हुई है। उन्होेंने मांग की है कि ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए, ताकि अपराधियों में मन में भय बना रहे और ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो। एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने कहा कि विद्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपा है, जिसे कार्रवाई के लिए पे्रषित कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App