पदम स्कूल के मेधावियों को मिला सम्मान

By: Feb 10th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर— पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में गुरुवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। उनके साथ सीपीएस नंदलाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में पहुंचने पर स्कूल प्रशासन और प्रबंधन समिति ने उनका शॉल और टोपी पहनाकर स्वागत किया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का आगाज किया। वार्षिक समारोह की शुरूआत विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना से की। छात्र कलाकारों ने हिंदी, किन्नौरी, पंजाबी और पहाड़ी गानों पर नाटियां पेश कर सभागार में मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। निखिल और साथियों ने हैल्थ, हाइजीन और न्यूट्रिशियन को लेकर नाटक का मंचन कर दर्शकों को जागरूक किया। वहीं स्कूल के संजीव कुमार ने मेरी मां गाने पर प्रस्तुति देकर सभी को भावुक कर दिया। समारोह के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य बीडी कश्यप ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर वर्ष भर की शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला। इसमें गणेश को स्टूडेंट ऑफ दि ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया। राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले अंकुर नेगी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। घनश्याम को बेस्ट एनसीसी केडेट, मनोज को बेस्ट इको क्लब वालंटियर, विक्रांत रांझा को बेस्ट खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अंकुर नेगी, अशोक, संजय, राजेंद्र, विकास चौहान, दिनेश, रितेश वर्मा, विक्रांत रांझा, सुनील कुमार, कृष्ण जिंटा, पृथ्वी राम, दिनेश, करन, राजेश कुमार, सुमन, गौरव, मोहित, नितिन, करन, ललित, गौरव, युवराज, अशोक, मनोज, अंकुर देव, अनिल और शैक्षणिक गतिविधियों में राहुल, संजीव कुमार, राजकुमार, रंजन, रिषभ, देश दीपक, नितिन, करनैल सिंह, जतन ठाकुर, अंकित वर्मा, राजेश कुमार, महेंद्र भारद्वाज को मुख्यातिथि ने पुरस्कार दिए। इस मौके पर केडीएफ के अध्यक्ष बृजलाल, डीएसपी देव कुमार नेगी, बीडीओ प्रताप चौहान, युकां अध्यक्ष जसवीर ठाकुर, आईटीआई चेयरमैन जगदीप शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्या भुषण, स्कूली शिक्षक और विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App