बीएसएसी के अध्यक्ष गिरफ्तार

By: Feb 25th, 2017 12:02 am

परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में चार रिश्तेदार भी हिरासत में

पटना— बिहार कर्मचारी चयन आयोग की पिछले दिनों हुई परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक कांड मामले में आयोग के अध्यक्ष एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रश्नपत्र लीक कांड में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की कमान संभाल रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि अब तक की छानबीन के बाद मिले पुख्ता सुराग के आधार पर आयोग के अध्यक्ष कुमार को झारखंड के हजारीबाग जिला स्थित उनके रिश्तेदार के घर पर छापामारी की गई। छापामारी के बाद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। महाराज ने बताया कि कुमार के साथ ही उनके भाई की पत्नी मंजू, दो भांजे आशीष एवं अनिल और रिश्तेदार हरि ओम को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अध्यक्ष को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना लाया जा रहा है।  प्रश्नपत्र लीक कांड में बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में उनके लिए दलाली करने वाले आनंद शर्मा, गौरी शंकर, एक निजी स्कूल के निदेशक रामाशीष सिंह और रामाशीष सिंह के स्कूल में शिक्षक रह चुके अटल बिहारी राय को एसआईटी ने पिछले 11 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के बाद मिले पुख्ता प्रमाण के आधार पर एसआईटी ने जिस प्रिंटिंग प्रेस में प्रश्नपत्र छापा गया था उसके मालिक विनित कुमार अग्रवाल और प्रबंधक अजय कुमार को दो दिन पूर्व ही गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। महाराज ने कहा कि कुमार ने परीक्षा की गोपनीयता भंग की है जिसके कारण ही प्रश्नपत्र लीक हुआ। इसके आलवा भी अनुसंधान टीम को कुमार के खिलाफ कई पुख्ता सबूत मिले हैं। उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी एवं पांच फरवरी को बीएसएससी की हुई परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था और इस मामले में पटना और नवादा जिले में नकल कराने वाले गिरोह के कई सदस्यों को पुलिस ने साक्ष्य के साथ गिरफ्तार कर लिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App