मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल ने जटोली मंदिर में नवाया शीश

By: Feb 20th, 2017 12:05 am

सोलन  —  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है तथा इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए राज्य के सभी जिलों में धार्मिक स्थलों में अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है। डा. शांडिल रविवार को सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल जटोली मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत स्थानीय लोगों को संबोधित कर रहे थे। डा. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों में आवश्यक सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ सड़कों का स्तरोन्यन कर रही है, ताकि स्थानीय निवासियों के साथ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को श्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध हों सकें। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव हेमेंद्र ठाकुर, खंड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, खंड कांग्रेस समिति कंडाघाट के अध्यक्ष अजय वर्मा, जिला कांग्रेस समिति के पूर्व महासचिव प्रताप ठाकुर, ग्राम पंचायत पौधना के प्रधान संजीव ठाकुर, ग्राम पंचायत हिन्नर के उपप्रधान हरबंस चौहान, भाषा कला एवं संस्कृति अकादमी के सदस्य मदन हिमाचली, उपमंडलाधिकारी सोलन एकता कापटा, अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय निवासी  उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App