शिवरात्रि पर निजी बसें ओवरलोड

By: Feb 26th, 2017 12:07 am

newsनौणी  – सोलन से नौणी तक बस की छत पर सफर किए जाने का सिलसिला थमने में नहीं आ रहा है। निजी बस चालक चंद पैसों के लालच में यात्रियों को बस पर सफर करवा रहे हैं। शनिवार को जटोली में  शिवरात्रि का पर्व होने की वजह से अधिकतर बसों में यात्रियों को बस की छत पर सफर करवाया गया। बस ओवरलोडिंग होने की वजह से किसी भी समय हादसे का शिकार हो सकती है। जानकारी के अनुसार से नौणी-ओच्छघाट की तरफ आने-जाने वाली बसों में नियमों को ताक पर रख कर सफर करवाया जा रहा है। इस मार्ग पर कई बार बस हादसे भी हो चुके हैं। इन हादसे में कई लोगों की जान गई है। इस सबके बावजूद निजी बस आपरेटरों ने कोई भी सबक नहीं लिया है। इस मार्ग पर बसों की ओवरलोडिंग का सिलसिला लगातार जारी है। सोलन से राजगढ़ जाने वाली निजी बसों की छत पर बैठे यात्रियों को नौणी में उतार दिया जाता है। जबकि नारग की तरफ जाने वाले यात्रियों को ओच्छघाट में उतारा जा रहा है। शनिवार को जटोली शिव मंदिर में शिवरात्रि के पर्व में भाग लेने के लिए सोलन व सिरमौर से हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे। इस दौरान सोलन व राजगढ़ की तरफ से जाने वाली अधिकतर निजी बसें ओवरलोड थी। कई बसों में यात्रियों को छत पर सफर करवाया जा रहा था। ओवरलोडिंग होने के बावजूद चालक ओवर स्पीड में बसों को दौड़ाते हैं, जिसकी वजह से हादसे का खतरा और भी अधिक बढ़ जाता है। ऐसा नहीं है कि आरटीओ विभाग बसों की ओवरलोडिंग से अनजान है। विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन इसके बावजूद निजी बसों के चालक नियमों को ताक पर रख कर बसों को दौड़ा रहे हैं। आरटीओ सोलन एमएल मेहता का कहना है कि समय-समय पर विभाग द्वारा ओवरलोडिंग बस चालकों पर कार्रवाई की जाती है। विभाग द्वारा जुर्माना लगाए जाने के बाद बस को भी कब्जे में लिया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App