श्मशानघाट का निर्माण कार्य शुरू

By: Feb 9th, 2017 12:05 am

कंडाघाट —  कंडाघाट के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत पौधना में बुधवार को मासिक बैठक पंचायत प्रधान संजीव ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान पंचायत में हो रहे विकास कार्यों व उन कार्यों को जल्द कैसे पूरा किया जा सकता है, पर विचार-विमर्श किया गया। ्रजानकारी के अनुसार पौधना पंचायत में बुधवार को आयोजित मासिक बैठक के दौरान पंचायत प्रधान संजीव ठाकुर सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने पंचायत में मनरेगा के तहत हो रहे कार्य पर विचार-विमर्श किया गया, साथ ही पंचायत में हो रहे अन्य विकास कार्र्यों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान प्रधान संजीव ठाकुर ने वार्ड सदस्यों से आग्रह किया कि यदि कोई पंचायत में वृद्धा पेंशन से कोई वंचित रह गया है तो उनके एक हफ्ते के भीतर कागजात को जमा करवाए, ताकि पंचायत के वृद्ध लोगों को इस पेंशन का लाभ मिल सके। इस बैठक में पंचायत के प्रधान व वार्ड सदस्यों ने पंचायत में बने नए सामुदायिक भवन जिनमें घढोग, रल्होग व महिला मंडल बरोढ़ सहित मालगा से बलोणी खड्ड का मार्ग, जो कि बनकर तैयार हो गया है। इनके उद्घाटन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद पंचायत प्रधान संजीव ठाकुर ने बताया कि पंचायत के बलोणी खड्ड में बनाए जाने वाले श्मशानघाट को बनाने का कार्य भी मंगलवार से शुरू किया गया। पंचायत के प्रधान संजीव ठाकुर ने बताया कि पंचायत में श्मशानघाट न होने के चलते पंचायत के लोग मृत व्यक्तियों को खुले में बलोणी खड्ड में ही जला दिया करते थे, लेकिन अब इस खड्ड में श्मशानघाट का निर्माण कार्य आज से शुरू कर दिया गया है। पंचायत में आयोजित मासिक बैठक के दौरान उपप्रधान शशिकांत, वार्ड पंच निर्मला देवी, पूजा ठाकुर, दीक्षा, ज्ञान चंद, राजेंद्र उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App