1182 घरों में होगा अंधेरा

By: Feb 10th, 2017 12:05 am

सोलन  —  शहर में बिजली बिल समय पर जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। शहर के विद्युत मंडल एक में बिजली बिल जमा न करवाने वाले 1182 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि उपभोक्ताओं द्वारा पिछले कई महीनों से बिजली बिल को जमा नहीं करवाया गया है, जिसके चलते बिजली बोर्ड ने कनेक्शन काटने का फैसला लिया है।  जानकारी के अनुसार विद्युत उपमंडल सोलन नंबर-एक में बिजली के बिल जमा न करने के कारण 1182 कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है। बिजली बोर्ड द्वारा इन उपभोक्ताओं से 19,96,602 रुपए वसूल किए जाने हैं। इन उपभोक्ताओं में 851 घरेलू उपभोक्ता हैं, जिनसे विभाग द्वारा 12,95,507 रुपए वसूल करने है। वहीं, इनमें 331 व्यावसायिक उपभोक्ता भी हैं, जिनसे 7,01,095 रुपए बार्ड द्वारा लिए जाने हैं। जल्द ही इन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। गौर रहे कि शहर में लोगों द्वारा समय से बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया जाता है, जिसके चलते बिजली बोर्ड को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है, लेकिन अब इन उपभोक्ताओं पर बोर्ड ने कड़ा संज्ञान लिया है व जिन लोगों ने बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है, उनके घरों में अब अंधेरा पसरेगा। बिजली बोर्ड मंडल एक के सहायक अभियंता देशराज पठानिया ने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा न करवाने पर 1182 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि बिल जमा करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी निर्धारित की गई है। इस कार्य के लिए एक काउंटर सेर चिराग (जौणाजी) तथा एक काउंटर ब्रूरी में भी स्थापित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App