आज से आपके खातों की जांच

By: Mar 24th, 2017 12:01 am

आयकर विभाग छेड़ेगा अभियान, पालमपुर में दर्जनों की छानबीन

पालमपुर  – नोटबंदी के दौरान दस लाख से ऊपर धनराशि जमा करवाने वाले लोगों पर आयकर विभाग ने शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में आयकर  विभाग ने गुरुवार को पालमपुर में लगभग पांच दर्जन उन व्यावसायियों के खातों की जांच पड़ताल की,  जिनके खातों में कमियां पाई गईं, उन्हें  31 मार्च, 2017 से पहले बिना हिसाब वाली धनराशि को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत घोषित करने की सलाह दी गई।   पालमपुर-मंडी रेंज के अपर आयकर आयुक्त  एनआर कपूर ने  बताया  कि 24 से 30 मार्च तक  विभिन्न  जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों जैसे नूरपुर, डलहौजी, धर्मशाला हमीरपुर, बिलासपुर, सुंदरनगर, मंडी और ऊना में कारोबारियों के खातों की जांच पड़ताल करेंगे । उन्होंने कहा कि व्यवसायी, जिन्होंने अवैध धन के लिए नोटबंदी के दौरान गलत या अवैध तरीका अपनाया है, वे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उस धनराशि को घोषित कर दें  अपर आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अपने अवैध जमा धन का 50 प्रतिशत धन अभी भी बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2017 के पश्चात आयकर विभाग छापामारी अभियान शुरू कर देगा और पकड़ी गई कंसीलमेंट राशि पर 77.25 प्रतिशत टैक्स लगाया जाएगा तथा उस पर केस भी दर्ज  होगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App