आरसेटी ने इस साल 645 बेरोजगार युवाआें को दी टे्रनिंग

By: Mar 18th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा स्थित धर्मशाला (आरसेटी) ने मौजूदा वित्तीय वर्ष 2016-17 में 650 देने का लक्ष्य रखा गया है। निर्धारित लक्ष्य के तहत संस्थान ने इस वर्ष 28 बैच में 645 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। अब तक आरसेटी धर्मशाला द्वारा 4554 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा स्थित धर्मशाला की जिला स्तरीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) सलाहकार समिति के सदस्यों की समीक्षा बैठक  शनिवार को अतिरिक्त उपायुक्त ऋचा वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा द्वारा चालू वित्तीय वर्ष (2016-17) की दिसंबर को समाप्त तिमाही की समीक्षा की गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि आगामी वित्त वर्ष में 25 प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसमें 625 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर पीएनबी आरसेटी भवन के निर्माण पर भी चर्चा की गई। जिसमें निदेशक ने बताया कि भवन निर्माण का कार्य शुरू हो गया है तथा शीघ्र ही नवनिर्मित भवन में आवासीय प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर आरसेटी निदेशक कमल प्रकाश ने प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों को ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में पीएनबी मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक जितेंद्र शर्मा, मुख्य प्रबंधक मंडल कार्यालय धर्मशाला के जीके बग्गा, आरबीआई शिमला के एलडीओ रवि रावल, डीडीएम नाबार्ड डा. सुमन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App