उपायुक्त ने स्वच्छता की शपथ दिलाई

By: Mar 2nd, 2017 12:05 am

सोलन— उपायुक्त राकेश कंवर ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर स्वच्छता बनाए रखने में महिलाओं की भूमिका सर्वोपरि है और महिलाएं देश, प्रदेश एवं समाज को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण हैं। राकेश कंवर बुधवार को ‘स्वच्छ शक्ति सप्ताह’ के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि आज पूरे विश्व में स्वच्छता एक महत्त्वपूर्ण विषय बनकर उभरा है। जनसंख्या के बढ़ते दबाव ने सभी के समक्ष ठोस एवं तरल कचरे की गंभीर चुनौती प्रस्तुत की है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर चुनौती से निपटने के लिए देश एवं प्रदेश स्तर पर व्यापक योजना के साथ कार्य किया जा रहा है। गांव-गांव तक स्वच्छता सुनिश्चित बनाने एवं सभी स्तरों पर आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छता अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है। राकेश कंवर ने कहा कि इस अभियान में महिलाओं की न केवल सक्त्रिय भागीदारी है, अपितु वे सभी आयुवर्ग के पुरूषों को इस दिशा में बिना किसी सहायता के जागरूक भी बना सकती हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता देश एवं प्रदेश के साथ-साथ पूरे समाज एवं व्यक्तिगत स्तर पर भी आवश्यक है। स्वच्छता का स्वास्थ्य से भी सीधा संबंध है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एवं जिला सोलन में महिलाओं ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई है और भविष्य में भी महिलाओं को प्रदेश, जिला एवं अपनी-अपनी पंचायतों तथा व्यक्तिगत स्तर पर स्वच्छता को कायम रखना होगा। उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं की महत्त्वपूर्ण भागीदारी को कायम रखने तथा सभी महिलाओं के साथ-साथ पूरे समाज को स्वच्छता के विषय में जागरूक बनाने के उद्देश्य से आज से स्वच्छ शक्ति सप्ताह आरंभ किया गया है। इस अभियान का समापन आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होगा। राकेश कंवर ने महिलाओं से आग्रह किया कि वे तीन मार्च को जिला, खंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता एवं खुले में शौचमुक्त विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करें और अपने आसपास के सभी लोगों को इस विषय में जागरूक बनाएं। उन्होंने कहा कि सिक्किम के बाद हिमाचल देश का एक ऐसा दूसरा राज्य है, जहां शौचालय निर्माण का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि शौचालयों का प्रयोग सुनिश्चित बनाएं । उन्होंने कहा कि शौचालयों का रखरखाव बनाया जाना भी आवश्यक है। उपायुक्त ने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर शौचालयों का प्रयोग नहीं किया जाता है तो प्रशासन की ओर से न केवल संबंधित परिवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से खाद्यान्न देने पर पाबंदी लगाई जा सकती है अपितु बिजली का कनेक्शन भी काटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वच्छता को जन अभियान बनाना होगा। राकेश कंवर ने कहा कि स्वच्छ शक्ति सप्ताह के अंतर्गत जिले में विभिन्न स्तरों पर लड़कियों एवं महिलाओं की खेलकूद, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में स्वच्छता एवं अन्य अनुकरणीय कार्य करने वाली लड़कियों एवं महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। उपायुक्त ने इस अवसर पर सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भानू गुप्ता ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उपस्थित महिलाओं को खुले में शौचमुक्त अभियान तथा केंचुआ खाद इकाई की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संदीप नेगी, पुलिस उप अधीक्षक वीसी नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके दरोच, जिला कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन नेगी, खंड विकास अधिकारी विजय शर्मा, विभिन्न खंडों के बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला स्वयं सहायता समूह, नेहरू युवा केंद्र तथा नगर परिषद सोलन की महिला स्वयं सहायता समूह की प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App