खुलने लगीं लाहुल-स्पीति की बंद राहें

By: Mar 21st, 2017 12:01 am

बर्फबारी से बंद पड़ी घाटी की सड़कों के काम में जुटा पीडब्ल्यूडी

शिमला  – जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में बर्फबारी से बाधित सड़कें बहाल करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि लाहुल-स्पीति जिला सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी के कारण देश-प्रदेश के अन्य भागों से कट जाता है। जिला की सभी मुख्य सड़कें केलंग-तांदी-कोकसर, तांदी से तिंदी, तांदी-केलंग-दारचा, समदो से काजा-ग्रांफू व कोकसर से रोहतांग भारी बर्फबारी तथा शून्य से नीचे तापमान के चलते यातायात के लिए बंद हो गई थीं। इन सड़कों की बहाली का कार्य सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की जिम्मेदारी है। प्रवक्ता ने कहा कि जिला प्रशासन इस संबंध में बीआरओ व ग्रेफ के अधिकारियों के साथ समय-समय पर बैठकें आयोजित कर रहा है और लगातार संपर्क बनाए हुए है। प्रवक्ता के अनुसार सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों से सड़कों की बहाली पर प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मनाली-लेह सड़क को मनाली से गुलाबा तक खोल दिया गया है, जबकि लाहुल घाटी में इस सड़क पर सिस्सु से जिस्पा व दारचा तक बर्फ पूरी तरह हटा दी गई है। हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण तांदी व दालंग मैदान के बीच लगभग एक किलोमीटर सड़क पर भू-स्खलन के कारण सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे दिन-रात कार्य करके पुनः बहाल किया गया, लेकिन इस कारण सिस्सु से कोकसर की ओर सड़क खोलने में विलंब होना स्वाभाविक है। इसी प्रकार, तांदी से उदयपुर मार्ग पहले ही बहाल कर दिया गया था, जबकि उदयपुर से तिंदी मार्ग से भी बर्फ हटा ली गई है, लेकिन मडग्रां के पास हाल ही की बर्फबारी के दौरान ल्हासे व ग्लेशियर गिरने से यह मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसे अब बहाल कर दिया गया है। बीआरओ अधिकारियों के अनुसार सड़कों की बहाली के लिए मनाली, कोकसर, तांदी, उदयपुर, स्तिंगरी स्टेशनों में बुलडोजर, स्नो कटर, जेसीबी सहित पर्याप्त मशीनरी मौजूद हैं और यह सारी मशीनरी बेहतर हालत में व कार्यशील है। इसके अतिरिक्त पर्याप्त श्रमशक्ति भी उपलब्ध है। अधिकारियों ने बताया कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो मार्च के अंत तक कोकसर की ओर से घाटी के मुख्य द्वार रोहतांग को खोलने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

कई जगह छह फुट बर्फ

अभियंता के अनुसार कुछ मार्गों पर छह फुट के करीब बर्फ है। इसके बावजूद लगभग 50 प्रतिशत मार्ग को बहाल किया जा चुका है। मयाड़ घाटी में भी विभाग ने माकूल मशीनरी तैनात कर इस मार्ग की बहाली का कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार घाटी के लोगों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है और जिला प्रशासन को सड़क बहाली, दवाइयों सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व लोगों के आवागमन जैसी सुविधाओं के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश जारी किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App