सहारनपुर की कुर्तियों पर युवतियां फिदा

By: Mar 20th, 2017 12:05 am

पालमपुर —  चाय नगरी पालमपुर के बस अड्डे के निकट आयोजित ‘होली ट्रेड फेयर’ इन दिनों हर वर्ग के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रविवार के दिन इस ‘ट्रेड फेयर’ में आकर्षक व नई वैरायटी के सामान को खरीदने के लिए युवतियों व महिलाओं में मानों होड़ मची हुई थी। संडे के दिन सहारनपुर की रंग-बिरंगी कुर्तियां, युवतियों को खूब पसंद आईं। मात्र 150 रुपए की गुणवत्ता वाली कुर्ती को खरीदने हेतु भारी भीड़ जमा थी। इस आधुनिक मेले में लेडीज कोटियों की भारी डिमांड देखने को मिली। लेडीज कोटी केवल 250 रुपए में महिलाओं को आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही थी। यह ट्रेड फेयर मनजीत एंड कंपनी हमीरपुर के सौजन्य से आयोजित किया गया है, जिसमें प्रदेश का नंबर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया पार्टनर की भूमिका अदा कर रहा है। युवाओं के जमघट ने जहां मात्र 500 रुपए में आधुनिक जीन्स को तवज्जो दी। वहीं, 500 रुपए से कॉटन की तीन शर्टों की भी खरीददारी की। दूर-दूर के इलाके से आए बच्चों ने संडे के दिन ट्रेड फेयर में लगाए गए झूलों का खूब आनंद उठाया। ऑरेंज जूस, काला खट्टा, नीबू मसाला, चाट पापड़ी, गरमागर्म जलेबियों व आगरा की करारी टिकियों का भी युवतियों व महिलाओं ने जमकर चटकार लगाए। लुधियाना की हौजरी, पानीपत के पर्दे, सहारनपुर का फर्नीचर, आगरा के लैदर के जूतों व सैंडलों, कोल्हापुर की चपलों, मखमली कंबलों व अन्य इलेक्ट्रानिक्स के सामान पर लोग टूट पड़े। सुपर संडे कारोबारियों को खुश कर गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App