स्वयं सक्षम बने बेटियां

By: Mar 9th, 2017 12:05 am

पतलीकूहल —  आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में पुरुषों के समकक्ष खड़ी हैं, वहीं फाइटर विमान चलाने में भी सक्षम हैं, तो उपद्रवियों को सबक सिखाने में पीछे क्यों रहती हैं, जिसके लिए उन्हें जूडो-कराटे का प्रशिक्षण देकर सेल्फ डिफेंस करने में सशक्त बनाया जा सकता है। समाज में जिस तरह से उपद्रवी तत्त्व लड़कियों के साथ छेड़छाड़ व अन्य कई घटनाओं को अंजाम देते हैं, उसके लिए लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए जूडो-कराटे सीखना अति अनिवार्य हो गया है। महिला दिवस के उपलक्ष्य पर हर मां को बेटी की आत्मरक्षा के गुर सीखने के लिए प्रेरित करना होगा, जब भी बेटी घर से बाहर निकले तो अपनी सुरक्षा आप कर सके। हालांकि सरकार ने स्कूलों में लड़कियों को एक कार्यक्रम के तहत कराटे का प्रशिक्षण देने का प्रावधान किया है। समाज में आजकल जिस तरह से लड़कियों के साथ छेड़छाड़ व अन्य घटनाओं को अखबारों व टीवी चैनलों के माध्यम से देखने को मिलती है, उससे शर्मसार होती हमारी बेटियों को स्वयं इस तरह से परिपक्व होना होगा, ताकि वे ऐसे उपद्रवियों को सबक सिखाने में कामयाब हो सकें और आत्म सुरक्षा कर सकें। मनाली विस क्षेत्र के  नेता देवेंद्र नेगी ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से महिला दिवस पर लड़कियों को जूडो-कराटे सीखने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हमारी बेटियां जहां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, उसके लिए उन्हें अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए असामाजिक तत्त्वों व ऐसे मनचलों को सबक सिखाने के लिए जूडो-कराटे सिखने  से पीछे नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव हो या शहर लड़कियों को अकेले बाहर निकलने पर संकोच रहता है क्योेंकि शारीरिक रूप से अपने आप को अक्षम समझती हैं पर ऐसा नहीं हैं। यदि वे अपने अंदर की शक्ति का प्रयोग करें तो वे अपनी सुरक्षा करने में कभी नहीं चूकेंगी। देवेंद्र नेगी ने कहा कि महिला दिवस हमें इस बात का एहसास भी करवाता है कि वे अबला नहीं हैं। आज के समय में महिला हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ मिलकर बड़े-बड़े मुकाम हासिल कर लड़ाकू विमान चलाने में सक्षम हो गई हैं। इसलिए लड़कियों को अपने अंदर की शक्ति को दिखाने का जलवा अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जूडो-कराटे सीखने से पीछे नहीं हटना चाहिए। देवेंद्र नेगी ने कहा कि इसके लिए स्कूलों से ही बेटियों को इस सुरक्षा चक्र को अपनाना चाहिए, ताकि वे भी अकेले में असामाजिक तत्त्वों का मुकाबला कर अपने आप को सुरक्षा प्रदान कर सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App