आवारा पशुओं के प्रबंधन पर दें जोर

By: Apr 22nd, 2017 12:02 am

एपीएस डा. राकेश गुप्ता ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

यमुनानगर —  मुख्यमंत्री हरियाणा के एपीएस डा. राकेश गुप्ता ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी उपायुक्तों, एसडीएम, सीटीएम, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारियों की संयुक्त वीडियो कान्फ्रेंसिंग करके आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर कहा कि निश्चित तिथि से पहले आवारा पशु प्रबंधन का कार्य पूरा कर लिया जाना चाहिए। इस पर उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से एपीएस डा. राकेश गुप्ता  को बताया कि जिला में आवारा पशु पकड़ने का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा और इस कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में आवारा बंदरों को पकड़ने के लिए ठेका दिया गया है और पकड़े गए बंदरों को जंगल में छोड़ दिया गया।    मुख्यमंत्री हरियाणा के एपीएस डा. राकेश गुप्ता ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है कि प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त कर लोगों को सुशासन प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनके बारे में जनता को जागरूक करें, ताकि जनता उनका लाभ उठा सके। इस अवसर पर भारतभूषण कौशिक, नवीन आहुजा, डा. पूजा भारती, नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के आयुक्त गिरीश अरोड़ा, नगराधीश रुचि सिंह, डीडीपीओ गगनदीप सिंहए पशु पालन एवं डेयरी विभाग के  उप निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद चौधरी, रमेश गुप्ताए, सुरेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App