एसआरएम यूनिवर्सिटी में दाखिले

By: Apr 8th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली— एसआरएम यूनिवर्सिटी एपी अमरावती में वर्ष 2017-18 में दाखिला लेने के लिए प्रवेश खुल चुके हैं। बीटेक इंजीनियरिंग में दाखिला लेने वाले इच्छुक शोधार्थी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉटएस आरमैपडॉटएजुडॉटइन पर आवेदन कर सकते हैं। यहां केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने जेईई मेन में 125000 में, एसआरएम जेईईई 2017 में 35000 में और एसएटी में कम से कम 1200 में स्थान हासिल किया हो। इसके अलावा वे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स व मैथ में 60 पर्सेंट अंक हासिल किए हों। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2017 है। साक्षात्कार पहली से दो जून तक होंगे।अकादमिक सत्र अगस्त, 2017 के पहले सप्ताह से शुरू होगा। एसआरएम यूनिवर्सिटी कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स व कम्यूनिकेशन व मेकेनिकल इंजीनियर के तहत प्रोग्राम शुरू कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App