यहूदी परंपरा से खतना न करने पर केस

By: Apr 4th, 2017 12:02 am

यरुशलम — इजरायल में रह रही ऐराट्रिया की एक महिला ने अपने चार साल के बच्चे का खुद खतना किया। अब इस महिला पर बच्चे के साथ हिंसा और दुर्व्यवहार का मामला चल रहा है। दोषी पाए जाने पर उसे 14 साल जेल की सजा हो सकती है। आरोपी महिला अफ्रीकी देश ऐराट्रिया की रहने वाली है। पिछले एक दशक से इजरायल में रहकर वह एक होटल में सफाई कर्मचारी का काम करती है। मार्च, 2016 में उसने अपने घर पर ही अपने चार साल के बेटे का खतना किया। यहूदी परंपरा में जिन पारंपरिक औजारों से खतना कराने का नियम है, उनका इस्तेमाल इस महिला ने नहीं किया था। इसी गलती के कारण उस पर अपने बच्चे के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज हो गया है। मालूम हो कि यहूदी और इस्लामिक परंपरा में नर बच्चों का खतना किए जाने का रिवाज है। खबर के मुताबिक, कोर्ट के सामने पेश किए जाने पर अपना बचाव करते हुए आरोपी महिला ने कहा कि यह मेरा बेटा है, मेरा बच्चा। मैंने कई लोगों और कई जगहों पर उसका खतना कराने जाने का आग्रह किया, लेकिन जब किसी ने मदद नहीं की तो मैंने ही उसका खतना कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App