शोभायात्रा संग मेले का समापन

By: Apr 20th, 2017 12:07 am

newsपद्धर —  पद्धर का पांच दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला बुधवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने की। इस दौरान उन्होंने इलाका के देवादिदेव सूत्रधारी ब्रह्मा की विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरांत नारियल भेंट कर क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की। इस दौरान आईपीएच रेस्ट हाउस डलाह से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें दो दर्जन से अधिक देवी-देवता शामिल हुए। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि किसान मेला को गत वर्ष ही जिला स्तर का दर्जा दिया गया है और दो वर्षों में ही यह मेला बुलंदियों की ओर अग्रसर हुआ है। भविष्य में किसान मेले को राज्य स्तरीय दर्जा देने का प्रयास किया जाएगा। पद्धर के अधिवक्ता संघ ने सब-जज कोर्ट खोलने की मांग उठाई है। शीघ्र ही सब-जज कोर्ट यहां खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय में विपक्ष ने राजनीतिक लाभ उठाने के लिए लोक निर्माण विभाग के मंडी डिवीजन नंबर-एक को पद्धर शिफ्ट किया था, जिससे इलाका स्नोर और बदार सहित अन्य लोगों को परेशानी हो रही थी।  इसके चलते कार्यालय को पुनः मंडी शिफ्ट कर दिया है। औपचारिकताओं को पूर्ण कर शीघ्र ही पद्धर में स्थायी तौर पर लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय खोला जाएगा। इस दौरान विभिन्न स्कूलों की छात्राओं और महिला मंडल की महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसके लिए मुख्यातिथि ने ऐच्छिक निधि से तीस हजार रुपए  देने की घोषणा भी की।  पराशर मेले को भी इस बार जिला स्तरीय करने की घोषणा की है। इससे पहले मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम पद्धर डा. आशीष शर्मा ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कौल सिंह ठाकुर ने मेले के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव वामन देव ठाकुर, द्रंग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम ठाकुर, मंडी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं स्थानीय पंचायत प्रधान केहर सिंह, लेख राम ठाकुर, बीरी सिंह यादव, कामेश्वर चौहान, राम सिंह ठाकुर, तहसीलदार पद्धर देवी चंद, नायब तहसीलदार ज्ञान चंद, बीडीओ रवि चंद बैंस, बीएमओ डा. दिनेश ठाकुर, अधिशाषी अभियंता प्रदीप ठाकुर, उपेंद्र वैद्य, एसडीओ एसके कौशल, विवेक हाजरी सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App