सरकारी जमीन की निशानदेही शुरू

By: Apr 30th, 2017 12:10 am

बाबा अमरदेव ने जमीन पर किया अवैध कब्जा, राजस्व विभाग हुआ अलर्ट

NEWSकंडाघाट— राजस्व विभाग ने रूढ़ा स्थित रामलोक मंदिर के साथ लगती सरकारी जमीन की निशानदेही शुरू कर दी है। यहां पर बाबा अमरदेव द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। राजस्व विभाग के अधिकारी शनिवार को दिन भर जमीन की पैमाइश में व्यस्त रहे। जानकारी के अनुसार रूढ़ा में बाबा द्वारा मंदिर के चारों ओर सरकारी भूमि पर दीवारों को बनाने का कार्य चला हुआ है। मंदिर को जाने के लिए बनाई जा रही सड़क भी सरकारी जमीन पर है। तहसीलदार कंडाघाट को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उसी समय तहसीलदार संजीत शर्मा ने मौके का जायजा व नाप-नपाई के लिए विभाग के कर्मचारियों को शनिवार को भेज दिया गया। फ ील्ड कानूनगो साधुपुल सुभाष व निहार पटवारी अशोक मंदिर में 12 बजे पहुंच गए थे। पटवारी व कानूनगो नाप-नपाई का कार्य पांच बजे तक करते रहे। तहसीलदार कंडाघाट संजीत शर्मा ने बताया कि बाबा द्वारा मंदिर के आसपास काफी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर  लिया गया है। इसी को लेकर शनिवार को विभाग के कर्मचारियों को मौके पर नाप-नपाई के लिए भेजा गया है। राजस्व विभाग ने सरकारी भूमि खसरा नंबर 371,366,321,2 में अवैध रूप से बनाए गए शेड, ढारो को हटाने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके लिए 15 दिनों का भी समय दिया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी आज तक इन अवैध कब्जों को हटाया नहीं गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App