इंजीनियरिंग इंस्टीच्यूट जरा संभल कर!

By: May 1st, 2017 12:15 am

अब एआईसीटीई संस्थानों पर रखेगी नजर, सुविधाओं की जुटाई जा रही जानकारी

NEWSशिमला  – टेक्निकल एजुकेशन से जुड़े संस्थानों पर अब एआईसीटीई खुद अपनी निगरानी रखेगा। इसके लिए एआईसीटीई (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) इंजीनियरिंग संस्थानों में छात्रों और शिक्षकों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी जुटा रहा है। इस जानकारी को जुटाने के साथ ही संस्थानों में शिक्षा का स्तर क्या है इसका आकलन भी एआईसीटीई करेगी। इस सारी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए काउंसिल संस्था के शिक्षकों और छात्रों की ही मदद ले रहा है। संस्थान से जुड़े छात्रों और शिक्षकों के फीडबैक लेकर काउंसिल सभी संस्थानों के बारे में यह सारी जानकारी एकत्र कर रही है। यह फीड बैक ऑनलाइन फार्मेट पर ही ली जा रही है। ऑनलाइन फीडबैक फार्म के जरिए छात्रों और शिक्षकों से सवाल पूछे जा रहे हैं, जिसका जवाब उन्हें फीडबैक के रूप में देना है। काउंसिल की ओर से फीडबैक फार्मेट इस तरह से तैयार किया गया है, जिसमें फीडबैक देने वाले छात्रों और शिक्षकों के नाम भी गोपनीय रखे जा रहे हैं। इस फार्म में एआईसीटीई संस्थानों में मिलनी वाली सुविधाएं, पढ़ाई के स्तर, शिक्षकों की परफार्मेस, पढ़ाने की तकनीक, संस्थान में लाइब्रेरी व लैब जैसी अन्य सुविधाओं के अलावा शिक्षकों को सैलरी रिसर्च के अवसर और अन्य कुछ सवालों का फीडबैक ऑनलाइन फार्मेट पर ले रही है। एआईसीटीई के वेब पोर्टल में ऑनलाइन फीडबैक फार्म उपलब्ध करवाया गया है। इस पर जाकर छात्र और शिक्षक अपनी फीडबैक दे सकते हैं। इसी फीडबैक के आधार पर एआईसीटीई इन संस्थानों की सीटें बढ़ाने के साथ इन्हें मान्यता देने पर अपना फैसला लेगी। इस पूरी प्रक्रिया के निर्देश एआईसीटीई की ओर से वेबसाइट और संस्थानों पर दिए गए हैं।

चार मई तक दर्ज करवाएं फीडबैक

एआईसीटीई की ओर से छात्रों और शिक्षकों को चार मई तक का समय अपने ऑनलाइन फीडबैक दर्ज करने के लिए दिया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App