ई-वॉलेट के जरिए एटीएम उगलेगी नोट

By: May 13th, 2017 12:06 am

एसबीआई जल्द शुरू करेगा नई सुविधा, तैयारियां पूरी

newsमुंबई— सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिसमें बैंक के मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसा निकाला जा सकेगा। हालांकि, मोबाइल वॉलेट के जरिए एटीएम से प्रत्येक निकासी के लिए बैंक 25 रुपए का शुल्क लेगा। इस बीच एसबीआई ने मीडिया में आई इन खबरों का खंडन किया है कि उसने नियमित एटीएम लेनदेन पर सेवा शुल्क बढ़ाकर 25 रुपये कर दिया है। एसबीआई के प्रबंध निदेशक (राष्ट्रीय बैंकिंग) रजनीश कुमार ने कहा कि सामान्य बचत खातों से एटीएम के जरिए निकासी पर सेवा शुल्क में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। श्री कुमार ने कहा कि यदि ग्राहक के पास हमारे मोबाइल वॉलेट एसबीआई बडी में पैसा है तो वह एटीएम से इसे निकाल सकता है। इससे पहले ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं। बीसी के जरिए मोबाइल वॉलेट में एक हजार रुपए जमा कराने पर बैंक 0.25 प्रतिशत का सेवा शुल्क और सेवा कर लगाएगा। यह न्यूनतम दो रुपए और अधिकतम आठ रुपए होगा। इसके अलावा एसबीआई बडी से बीसी के जरिए दो हजार रुपए तक की निकासी पर लेनदेन के मूल्य का अढ़ाई प्रतिशत सेवा शुल्क (न्यूनतम छह रुपए) और सेवा कर लगाया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App